एक्सक्लूसिवब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशराज्य

बंद बंद बंद : आज 5 घंटे तक अंधेरे में रहेगी राजधानी…. इस वजह से कई इलाकों में बंद रहेगी बिजली की सप्लाई

कई ग्रामीण इलाकों में बिजली कंपनी द्वारा मेंटेंनेंस किया जा रहा है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भोपाल। राजधानी के कई ग्रामीण इलाकों में बिजली कंपनी द्वारा मेंटेंनेंस किया जा रहा है जिसकी वजह से आज 5 घंटे तक बिजली सप्लाई नहीं होगी। जानकारी के अनुसार मेंटेंनेंस के चलते आज सुहागपुर,नरेला हनुमंत,हिनोतिया आलम,फेथ कलां,रतनपुर सड़क, गुरारीघाट,पिपलिया केशो समेत आसपास के इलाकों में सप्लाई बाधित होगी।

ये खबर भी पढ़े : विधायक की तबियत बिगड़ी : देर रात राजधानी के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती

आपको बता दें कि सड़क के चौड़ीकरण की वजह से बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली लाइनों की शिफ्टिंग के चलते ही बिजली बंद की जा रही है। सप्लाईसुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।

मरने वालों की संख्या 4000 के पार : तुर्की और सीरिया में भूकंप से पुरे दुनिया में मचा हड़कंप …. भारत से NDRF की दो टीमें रवाना

बंद बंद बंद : आज 5 घंटे तक अंधेरे में रहेगी राजधानी…. इस वजह से कई इलाकों में बंद रहेगी बिजली की सप्लाई no electricity in the capital today , electricity supply will BE closed in many areas.

Atmanand School 10th-12th Board topper list 2023

Back to top button
x