बजरंगबली को नोटिस जारी : रेलवे ने हनुमान जी को ही कर दिया नोटिस जारी, भगवन को मिली 7 दिन की चेतावनी
हनुमान जी के नाम से जारी में नोटिस में सात दिन में अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। न हटाने पर चेतावनी दी गई है कि अतिक्रमण प्रशासन द्वारा हटा दिया जाएगा, जिसका खर्चा हनुमान जी से वसूला जाएगा।

मध्य प्रदेश के मुरैना में ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉडगेज लाइन बनाने का काम चल रहा है। इस लाइन के रास्ते में हनुमान जी का एक मंदिर है। यह मंदिर रेलवे की जमीन पर बना हुआ है।
इसी मंदिर को रेलवे की ओर नोटिस जारी किया गया है। हनुमान जी के नाम से जारी में नोटिस में सात दिन में अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। न हटाने पर चेतावनी दी गई है कि अतिक्रमण प्रशासन द्वारा हटा दिया जाएगा, जिसका खर्चा हनुमान जी से वसूला जाएगा।
ये भी पढ़े- बजरंगबली को नोटिस देने के मामले में रेलवे विभाग ने मानी अपनी गलती, जानें अब क्या किया
इस संबंध में रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाया जाना है, इसी के तहत यह नोटिस जारी किया गया है। भूलवश मंदिर मालिक की जगह बजरंगबली का नाम नोटिस में अंकित कर दिया गया है। इसे सुधारा जाएगा।
सड़क पर इस हालत में मिले भाई-बहन, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान ;…9 वर्षीय बहन और 4 वर्षीय भाई की
बजरंगबली को नोटिस जारी : रेलवे ने हनुमान जी को ही कर दिया नोटिस जारी, भगवन को मिली 7 दिन की चेतावनी , Notice issued to Bajrangbali : Railway issued notice to Hanuman ji , 7 days warning