कलेक्टर और SP को नोटिस : कलेक्टर की जनसुनवाई में परिवार ने की आत्मदाह की कोशिश….मचा हड़कंप
collector and SP मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर और एसपी को नोटिस भेजा।

Human Rights Commission gave notice: ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में आत्मदाह के मामले पर मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर और एसपी को नोटिस भेजा। भेजे गए नोटिस में कलेक्टर और एसपी से सवाल पूछे गए। मानवाधिकार आयोग ने जवाब मांगे कि आखिर आत्मदाह की दो घटनाएं क्यों हुई है? जनसुनवाई स्थल पर आत्मदाह न हो इसके लिए क्या प्लान है?
और पढ़े ….छत्तीसगढ़ बड़ी दुर्घटना : तीर्थयात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, बस में 48 लोग सवार थे
इसी वजह से परिवार नाराज था। ऐसे में एक साथ चार लोगों ने कलेक्टर की जनसुनवाई में किरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की। इसके बाद जनसुनवाई में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने आनन-फानन में आत्मदाह का प्रयास कर रहे लोगों को रोका है। हाथ से मिट्टी का तेल छीनकर उनका प्रयास विफल कर दिया है। इसी घटना के बाद से कलेक्टर और एसपी को मानवाधिकार आयोग ने नोटिस भेजा।
Notice to Collector and SP: The family attempted self-immolation in the collector’s public hearing.. created a stir
कलेक्टर और SP को नोटिस