अब रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक! RBI ने जारी किया आदेश, पढ़े पूरी खबर
अब रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक! RBI ने जारी किया आदेश, पढ़े पूरी खबर Banks open on Sunday

Banks open on Sundayनई दिल्ली। RBI बैंक से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर देश के सबसे बड़े बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से संबंद्धित सभी बैंकों में काम अब 31 मार्च तक रविवार को मिलाकर पूरा होगा। इसमें बैंकों की सभी शाखाएं खुली रहेगी और काम होगा।
31 मार्च तक खुले रहेंगे बैंक
बैंकों की सभी ब्रांच 31 मार्च तक रविवार को खुली रहेंगी। RBI ने बैंकों को अपनी ब्रांच 31 मार्च तक खोले रखने का आदेश दिया है। इससे अब आप रविवार को भी बैंक से जुड़े काम निपटा सकेंगे। 31 मार्च के बाद लगातार 2 दिन यानी 1 और 2 अप्रैल को बैंकों में कामकाज नहीं होगा।Banks open on Sunday
2022-23 इस महीने होगा खत्म
आपको बताते चलें कि, हाल ही में सामने आए आदेश में RBI ने बैंकों को अपनी शाखाएं 31 मार्च तक खोले रखने का आदेश दिया है। जहां पर इस महीनें साल भर की क्लोजिंग की प्रक्रिया और काम चल रहे है। जिसके चलते यहां पर फाइनेंशियल ईयर 2022-23 इस महीने की 31 तारीख को खत्म हो जाएगा।Banks open on Sunday
सभी ट्रांजेक्शन होंगे सेटल
फाइनेंशियल ईयर 2022-23 खत्म होने के कारण RBI ने बैंकों से कहा है कि इस महीने के सरकार से जुड़े सभी ट्रांजेक्शंस 31 मार्च तक सेटल हो जाने चाहिए। उसने इसके लिए बैंकों को खास ध्यान रखने को कहा है। RBI ने कहा है कि नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शंस 31 मार्च को रात 12 बजे तक जारी रहेंगे।Banks open on Sundayअब रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक!
अब रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक! RBI ने जारी किया आदेश, पढ़े पूरी खबर Banks open on Sunday