CG ब्रेकिंग – हास्पिटल की नर्स ने लगाई फांसी, आत्महत्या करने का कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस
CG ब्रेकिंग - हास्पिटल की नर्स ने लगाई फांसी, आत्महत्या करने का कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस

CG ब्रेकिंग – भिलाई। Bhilai News शहर के शंकराचार्य हास्पिटल (Shankaracharya Hospital) के आइसीयू में कार्यरत 23 साल की नर्स (Nurse) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। म़तका नर्स ने हास्पिटल से लगे हास्टल के रूम में फांसी लगाई है। वहीं फांसी पर झूलती लाश देख अस्पताल स्टाफ में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल इस सुसाइड मामले में स्मृति नगर पुलिस जांच कर रही है। बता दें मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट्स नहीं मिला है। वहीं आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका का नाम दामिनी सिंह निवासी खैरागढ़ बताया गया है। वह दो साल से शंकराचार्य हास्पिटल में कार्यरत थी। आत्महत्या वाले दिन उसकी ड्यूटी आइसीयू कक्ष में थी। बताया जा रहा है कि दामिनी बुधवार सुबह आइसीयू कक्ष में ड्यूटी पर थी। वहीं दोपहर दो बजे वह हास्पिटल से लगे अपने हास्टल में गई और फांसी लगा ली। जिसके बाद अस्पताल में कार्यरत दूसरी नर्स ने दामिनी की लाश फांसी पर झूलता देख अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दी। स्मृति नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि मृतका के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट्स नहीं मिला। वहीं आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
CG ब्रेकिंग -हास्पिटल की नर्स ने लगाई फांसी, आत्महत्या करने का कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस