2 युवकों की दर्दनाक मौत : बोलेरो ने बाइक सवारों को मारी जोरदार टक्कर, होली खेलकर जा रहे थे घर

कबीरधाम जिले के लोहारा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया है।
जानकारी के मुताबिक, लोहारा थाना क्षेत्र के शांति नगर निवासी विनोद पटेल व महेंद्र पटेल दोनों दोस्त होली खेलकर बुधवार की शाम एक साथ अपनी बाइक से लोहारा की ओर आ रहे थे।
ये खबर भी पढ़े : दुखद खबर : छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता का निधन, 4 बार रहे सांसद
इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में दोनों युवक गाड़ी से नीचे जा गिरे। गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और उनके परिजनों को सूचना दी। लोहारा थाना पुलिस ने फरार ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
ये खबर भी पढ़े : पत्नी की हत्या फिर 6 टुकड़े किए : 2 महीने से पानी की टंकी में छिपाकर रखी थी लाश, घर में मिली नकली नोट छापने की मशीन
ED की ताबड़तोड़ छापेमारी : पूर्व CM और उनकी बेटियों के कई ठिकानों पर ED की छापेमारी
2 युवकों की दर्दनाक मौत : बोलेरो ने बाइक सवारों को मारी जोरदार टक्कर, होली खेलकर जा रहे थे घर Painful death of 2 youths : Bolero hit the bike riders, they were going home after playing Holi