एक्सक्लूसिवब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

दर्दनाक सड़क हादसा : सड़क पर बिखर गई लाशें, ट्रेलर के टक्कर से 5 लोगो ने मौके पर ही तोड़ दिया दम

Painful road accident: dead bodies scattered on the road, 5 people died on the spot due to trailer collision

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजसमंद जिले में गुरुवार रात हुए हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। ये सभी एक बाइक से किसी शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे कि भीम के समीप सदारण के समीप वह एक ट्रक की चपेट में आ गए थे। मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जिनमें सीआरपीएफ का जवान भी शामिल है, जो बाइक चला रहा था।

बताया गया कि नेशनल हाईवे आठ पर राजसमंद जिले के भीम कस्बे के पास कूकरखेड़ी में रात सात बजे यह हादसा हुआ। जिसमें सेना जवान सुनार कुड़ी निवासी भंवर सिंह बाइक पर अपने ससुराल टीबाना गांव में साले की शादी में शामिल होने जा रहा था। बाइक पर उसके सहित पांच लोग सवार थे कि सदारण गांव के समीप अचानक एक ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मारी और बाइक पर सवार सभी लोग उछलकर गिर पड़े।

इनमें से चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने भीम अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) का जवान सुनार कूड़ी निवासी भंवर सिंह (35), उसका बेटा अजयपाल सिंह, भतीजा शैतान सिंह (13) पुत्र ईश्वर सिंह और भतीजी लीला (17) के अलावा एक अन्य युवती उषा पुत्री मिठ्‌ठू सिंह शामिल है।

अजब -गजब: माला पहनाने के बाद दुल्हन ने दूल्हे के साथ शादी करने से किया इंकार,वजह जानकर आप भीं हो जायेंगे हैरान

भीम थानाधिकारी संगीता बंजारा ने बताया कि ये लोग सीआरपीएफ का जवान भंवर सिंह अपने साले की शादी को लेकर छुट्टी पर आया था। शाम को उसने अपनी पत्नी को ससुराल छोड़ा और बाद में अन्य परिजनों को लेने गांव आया था। जब परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर शादी में जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। इसके चलते शादी समारोह के दौरान मातम छा गया।

CG ब्रेकिंग: भाजपा नेता को घर में चली गोलिया … छत्तीसगढ़ जिले में मचा हड़कंप – घर में घुसकर सर पर मार दी गोली

दर्दनाक सड़क हादसा : सड़क पर बिखर गई लाशें, ट्रेलर के टक्कर से 5 लोगो ने मौके पर ही तोड़ दिया दम Painful road accident: dead bodies scattered on the road, 5 people died on the spot due to trailer collision

Back to top button
close