एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ACCIDENT: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा … दो ट्रकों हुई जोरदार भिड़ंत

ACCIDENT

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ACCIDENTपोंड़ी । कवर्धा जिले में एक बार फिर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा कवर्धा-जबलपुर नेशनल हाईवे में हुआ है। इसमें दो ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। ट्रक के चालक व परिचालक की मौके पर मौत हो गई है। दुर्घटना जिले के पुलिस चौकी पोंड़ी अंतर्गत पोंड़ी-लेंजाखार बाइपास में शनिवार रात 11 से 12 के बीच हुआ है।

ACCIDENTहादसा इतना जबरदस्त था कि करीब आधे घंटे तक ट्रक में शव फंसे थे। पोंड़ी पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को निकाला। वहीं हादसे में एक अन्य भी गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में रेफर किया गया है। पोंड़ी पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में हेमंत (19) पुत्र प्रहलाद मार्को निवासी अमरकंटक (एमपी) व मुकेश गोयल (35) पुत्र रामस्वरूप गोयल निवासी राजस्थान की मौत हो गई। ये दोनों हादसे के दौरान ट्रक में बैठे थे। 19 वर्षीय हेमंत अपने ट्रक का परिचालक था। वहीं मुकेश गोयल ट्रक का चालक था।

Arijit Singh in Raipur: रायपुर में फैंस पर भड़के Arijit Singh....कॉन्सर्ट show में बोले- सिर पर मत आओ, केसरिया,मैं तेनू समझावां गानों पर झूमे लोग

ACCIDENT दूसरे ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। रायपुर की ओर से आ रहे सीमेंट से लदे ट्रक मध्य प्रदेश की ओर से रायपुर की ओर जा रहे पटिया से भरे ट्रक से जा टकराई है। रविवार को शव को पीएम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है व जांच में ले लिया है।

Parineeti Chopra के साथ AAP सांसद - बड़े नेता के अफेयर का खुलासा, पूछने पर कहा ‘मत करो सवाल’, जानिए AAP सांसद के पास कितनी है प्रॉपर्टी

मोड़ के पास हुआ हादसा

दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर से ट्रक के सामने के केबिन के परखच्चे उड़ गए। बड़ी मुश्किल से केबिन काटकर पुलिस ने दो शवों को बाहर निकाला गया है। जिस जगह में यह हादसा हुआ है वहां पर मोड भी है। बताया जा रहा है कि दोनों ट्रक तेज रफ्तार में थी। इस दौरान मोड़ के पास आपस में भिड़ गई। इस जगह पर एक ढाबा व गुड़ फैक्ट्री है। दोनों ट्रक के बीच हुए टक्कर के बार तेज आवाज सुनाई दी। जिसके बाद ढाबा व गुड़ फैक्ट्री में मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों की मदद के लिए दौड़े। हालांकि मौके पर दो लोगों की मौत हो चुकी थी

Chanakya Niti: सुंदर पत्नी बन सकती है परेशानी का कारण

कवर्धा से पोंड़ी रोड बनी डेंजर जोन ACCIDENT

ACCIDENTकवर्धा से पोंड़ी रोड अब डेंजर जोन बन गई है। यह मार्ग नेशनल हाईवे में आता है, जो कि कवर्धा से जबलपुर तक है। ये सड़क छत्त्तीसगढ़ को मध्य प्रदेश से जोड़ती है। यही कारण है कि यहां ट्रैफिक का सबसे ज्यादा दबाव बना होता है। जिस जगह पर हादसा हुआ है, वहां हमेशा दुर्घटना होती रहती है।

इस साल इसी सड़क पर अब तक अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत भी हो चुकी है। तीन दिन पहले ही इसी हाईवे में ग्राम हरिनछपरा के पास भी ट्रक व यात्री बस आमने सामने टकरा गए थे। इस दुर्घटना में करीब 20 यात्री व ट्रक के चालक घायल हुए है। हालांकि इस दुर्घटना के बाद कवर्धा कोतवाली थाना में ट्रक चालक व बस चालक के आवेदन पर एफआईआर दर्ज किया गया है।

ALSO READ –  स्वास्थ्य मंत्री की हत्या मामला : आखिर 18 मेडल जीतने वाले पुलिसवाले ने क्यों की मंत्री नब किशोर दास की हत्या? CID की टीम जांच में जुटी,पत्नी बोली- मंत्री और ASI के बीच

ACCIDENT: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा … दो ट्रकों हुई जोरदार भिड़ंत


Back to top button
x