Pathaan Trailer Out : ‘पठान के वनवास का टाइम खत्म…’, दमदार डायलॉग सुन रौंगटे हो जाएंगे खड़े
Pathaan Trailer Dialogues: सुपरस्टार शाहरुख खान की फेमस फिल्म 'पठान' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. पठान के इस ट्रेलर में फिल्म के कई जबरदस्त डायलॉग आपको इंप्रेस करेंगे.

Shah Rukh Khan Pathaan Trailer Dialogues : सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की तिकड़ी फिल्म ‘पठान’ के जरिए धमाल मचाने के लिए आ रही हैं. ‘पठान’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के इस ट्रेलर में एक्शन अपने हाई लेवल पर बना हुआ है. साथ ही ‘पठान’ के इस ट्रेलर में एक से बढ़कर एक डायलॉग्स भी सुनने को मिलेंगे, जो देशभक्ति की मिसाल भी कायम करते हैं. साथ ही इन डायलॉग्स को सुनकर पठान के लिए आपकी एक्साइटमेंट काफी बढ़ने वाली है.
‘पठान’ के घर पार्टी…
‘पठान’ के ट्रेलर में सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी एंट्री के दौरान एक डायलॉग बोलते दिख रहे हैं कि- ‘पार्टी ‘पठान’ के घर रखोगे तो मेहमानवाजी के लिए ‘पठान’ तो आएगा ही. साथ में पटाखे भी लाएगा.’
ऐसा अटैक इंडिया ने कभी सोचा नहीं होगा..
फिल्म ‘पठान’ में आउटफीट एक्स प्राइवेट आतंकी संगठन के बॉस दिखाए गए जॉन अब्राहम फिल्म के ट्रेलर में अपने विलेन के रोल से हर किसी को इंप्रेस कर रहे हैं. शुरुआत में जॉन ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि-‘एक ऐसा अटैक, जिसके बारे में इंडिया ने कभी सोचा नहीं होगा.’ ‘पठान’ के ट्रेलर के आगे जॉन ये भी कहते नजर आते हैं कि जब शाहरुख उनसे पठान कहते हैं और ‘वो द हंटर, हंटेड’ बोलते हैं.
‘पठान’ के वनवास का टाइम खत्म…
शाहरुख खान की ‘पठान’ के ट्रेलर की शुरुआत बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के दमदार डायलॉग से होती है. जिसमें डिंपल ये कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि ‘पठान के वनवास का टाइम अब खत्म’.
मैं भी एक सोल्जर…
‘पठान’ की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्म में एक्शन अवतार में धूम मचाती हुईं नजर आ रही हैं. वहीं पठान के इस ट्रेलर में दीपिका ये कहती हुईं नजर आ रही हैं कि ‘पठान शायद तुम ये भूल रहे हो कि मैं भी तुम्हारी तरह एक सोल्जर हूं और हमें एक साथ मिलकर इस मिशन पर काम करना चाहिए.’
देश ने उसके लिए क्या किया…
pathan trailer
pathan trailer release date
pathan trailer hindi
pathan trailer release
pathan trailer youtube
pathan trailer download
pathan trailer review
pathan trailer download in hindi
pathan trailer 2022
pathan trailer release date time
pathan movie trailer
pathan official trailer
pathan movie trailer download
pathan 2023 trailer
pathaan trailer download
pathan release date
pathan trailer release date
pathaan first look
pathan movie
pathan poster
pathaan trailer download
pathan trailer release date
pathaan first look
pathan movie
pathan teaser
jawaan movie trailer
pathan movie budget
Pathaan Trailer Out : ‘पठान के वनवास का टाइम खत्म…’, दमदार डायलॉग सुन रौंगटे हो जाएंगे खड़े