राजधानी में पार्टी को लगा जोर का झटका, दिग्गज नेता ने थामा भाजपा का दामन
Pawan Sehrawat joined BJP Today

नई दिल्ली : एमसीडी में स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव की गहमा गहमी के बीच सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी को शुक्रवार सुबह करारा झटका लगा है। दरअसल पार्टी के दिग्गज नेता और बवाना पार्षद पवन सहरावत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और भाजपा में शामिल हो गए हैं। बीजेपी ज्वाइन करने वाले आप पार्षद ने कहा कि आम आदमी पार्टी में हो रहे भ्रष्टाचार की वजह से मैंने पार्टी छोड़ी है।
पार्टी छोड़ने के बाद पवन सहरावत ने आप पर बड़ा आरोप लगाया और कहा कि आम आदमी पार्टी में सदन में हंगामा करने को दबाव बनाया जाता रहा है। मेयर डिप्टी और मेयर चुनाव के बाद उनके इशारे पर पार्षदों को हंगामा करने को कहा गया था, जिसकी वजह से मैंने पार्टी छोड़ी है और भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि कल सदन में हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है।
बताया जा रहा है कि पवन सहरावत और पार्टी हाईकमान के बीच लंबे समय से नहीं बन रही थी। किसी बात को लेकर पवन नाराज चल रहे थे और नाराजगी के चलते आज उन्होंने इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गए हैं
छत्तीसगढ़ का अनोखा गाँव : यहां होती है शादी के पहले सेक्स करने की आजादी, पसंद आया तो ठीक नहीं तो….
राजधानी में पार्टी को लगा जोर का झटका, दिग्गज नेता ने थामा भाजपा का दामन