अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

petrol pump seal: BSP ने सील किया पेट्रोल पंप-समय पूरा होने के बाद भी संचालक नहीं करा रहा था लीज रिन्युवल, 7 करोड़ का बकाया…

petrol pump seal

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाएं विभाग ने बुधवार को सेक्टर 10 फारेस्ट एवेन्यू रोड स्थित आई ओ सी एल (Indian Oil Corporation Limited) के पेट्रोल पंप को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान कार्यपालक मजिस्ट्रेट क्षमा यदु और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

petrol pump seal bsp के अधिकारियों ने बताया कि मेसर्स IOCL को बीएसपी ने 33 वर्ष के लीज डीड पर 1980 में पेट्रोल पंप लगाने के लिए जगह अलॉट की थी। इस लीज की अवधि 2013 में खत्म हो गई। बीएसपी ने लीज नवीनीकरण के लिए नोटिस भी जारी किया, लेकिन कंपनी द्वारा लीज नवीनीकरण नहीं कराया गया।

ALSO READ >>> स्कूल बंद : पूरे प्रदेश में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश, एक ही दिन में मिले H3N2 इन्फ्लूएंजा के इतने नए मरीज

petrol pump sealइस पर BSP ने 2014 में लीज टर्मिनेट करते हुए इस मामले को 2014 में संपदा न्यालयय में पीपी एक्ट के तहत रखा था। बीएसपी की कार्रवाई के खिलाफ 2015 में IOCL ने हाईकोर्ट में स्टे के लिए अपील किया था, लेकिन वहां से उसे स्टे नहीं मिला। इसके बाद 2017 में संपदा न्यायालय द्वारा M/s Indian Oil Corporation Limited Mumbai, Raipur तथा Regional Distributor, Chopra Auto Centre, Forest Avenue, Sector-10, bhilai के खिलाफ डिक्री पारित किया।

ALSO READ >>> स्कूल छुट्टी ब्रेकिंग …

7 करोड़ से अधिक का बकाया है लीज रेंट

petrol pump sealबीएसपी के मुताबिक IOCL का लीज रेंट लगभग सात करोड़ से अधिक का बकाया है। बीएसपी ने IOCL को बकाया जमा करने के लिए कई बार समय भी दिया, लेकिन उनके द्वारा कोई पहल नहीं की गई। बीएसपी ने फिर से फरवरी 2023 को IOCL को बकाया राशि जमा करने की बात कही। इस बार भी राशि जमा न होने पर बीएसपी ने 10 मार्च तक का समय दिया और उसके बाद संपदा न्यायालय के आदेश पर पंप को सील करने की कार्रवाई की।

11मई आज का राशिफल Today Rashifal : आज इन 5 राशि वालो का चमकेगा भाग्य.. पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल.....

ALSO READ >>> परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई कांग्रेस नेता की पत्नी , केंद्रीय उड़नदस्ता की टीम ने रंगे हाथों दबोचा… 

बड़ी संख्या में पुलिस बल रहा मौजूद

petrol pump sealकार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार का कोई विवाद न हो इसके दखते हुए बीएसपी ने दुर्ग पुलिस से बल की मांग की थी। एसपी के निर्देश पर उन्हें बड़ी संख्या में पुलिस बल मुहैय्या कराया गया। इसके बाद बीएसपी के अधिकारियों ने ये कार्रवाई की।

petrol pump seal

Back to top button
close