एक्सक्लूसिवदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

PM Mudra Loan Yojana: 40.82 करोड़ लोगों को मिला Mudra Loan…. Business शुरू करने के लिए आप भी ले सकते हैं Loan , PM Mudra Loan apply 

PM Mudra Loan Yojana 2023 PM Mudra Loan apply 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Mudra Loan Yojana 2023 : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सरकार ने 40.82 करोड़ से ज्यादा लोगों को अपना काम शुरू करने के लिए Loan दिया है। वित्त मंत्रालय के अनुसार सरकार ने बीते 8 सालों में 40.82 करोड़ से ज्यादा लोगों को 23.2 लाख करोड़ रुपए की राशि बांटी है। सरकार द्वारा चलाई जा रही मुद्रा योजना के तहत खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए आप 10 लाख रुपए तक का लोन (Loan) ले सकते हैं। 2015 में शुरू हुई इस योजना का मकसद रेहड़ी-पटरी वाले से लेकर छोटे कारोबारी को बिना किसी गारंटी (जमानत) के लोन (Loan) मुहैया कराना है।

Atal Pension Yojana Benefits: मजदूरों को हर महीने 5000 रुपए देगी सरकार, आज ही खुलवाएं खाता

सबसे ज्यादा लोन (Loan) शिशु कैटेगरी में बांटे

PM Mudra Loan Yojana 2023 :  मुद्रा योजना के तहत अपने बिजनेस शुरू करने वाले लोगों को कुल तीन श्रेणियों में लोन (Loan) दिया जाता है। पहली कैटेगरी है शिशु। इसके तहत लोगों को 50,000 रुपए का लोन(Loan) मिलता है। वहीं दूसरी कटेगरी है किशोर जिसके तहत 50,000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। वहीं तीसरी कैटेगरी है तरुण जिसके तहत 5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन (Loan) दिया जाता है। 8 सालों में कुल 40.82 करोड़ लोगों द्वारा दिए गए लोन में से 33.54 करोड़ लोन शिशु कैटेगरी के हैं। वहीं किशोर कैटेगरी के तहत 5.89 करोड़ और तरुण के तहत 81 लाख लोगों को लोन दिया गया है।

old pension scheme Latest: पुरानी पेंशन योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट! समीक्षा के लिए मोदी सरकार ने गठित किया पैनल

Lone लेने के लिए नहीं देनी होती कोई गारंटी

2015 में शुरू हुई इस Yojana  का मकसद रेहड़ी-पटरी वाले से लेकर छोटे कारोबारी को बिना किसी गारंटी (जमानत) के लोन (Loan) मुहैया कराना है। कोई भी व्यक्ति जो अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहता है, वह इस योजना के तहत लोन (Loan) ले सकता है। इसके साथ ही अगर कोई अपने मौजूदा व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहता है, तो भी उसे इस योजना के जरिए लोन मिल सकता है।

किसानों और मजदूरों के लिए खुशखबरी, खाते में आ गई इन योजनाओं की राशि, फटाफट चेक करें अपना अकाउंट

लोन लेने के लिए बताना होगा बिजनेस प्लान

सबसे पहले आवेदक को एक Business प्लान तैयार करना होता है। साथ ही लोन (Loan) के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज भी तैयार करने होते हैं। सामान्य दस्तावेजों के साथ बैंक आपसे आपका बिजनेस प्लान, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, भविष्य की आय के अनुमान संबंधी दस्तावेज भी मांगेगा। जिससे उसे आपकी जरूरत की जानकारी हो, साथ ही यह भी अंदाजा लग सके कि आपको लाभ कैसे होगा या लाभ कैसे बढ़ेगा।

Berojgari Bhatta ineligible: नहीं मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, हजारों बेरोजगार युवाओं इस वजह से हुए सूची से बाहर

कितना देना होगा ब्याज?

मुद्रा लोन (Mudra Loan)की खास बात यह है कि इसमें कोई निश्चित ब्याज दर नहीं है। अलग-अलग बैंक लोन (Loan) पर अलग-अलग दर से ब्याज वसूल सकते हैं। ब्याज दर का निर्धारण कारोबार की प्रकृति और उससे जुड़े जोखिम के आधार पर होता है। वैसे आमतौर पर 10 से 12% सालाना ब्याज दर रहती है।

कैसे कर सकते हैं मुद्रा लोन के लिए अप्लाय?

  1. सबसे पहले आप किस बैंक/वित्तीय संस्थान से लोन लेना चाहते हैं, यह तय कर लें। आवेदक एक से अधिक बैंकों का चयन कर सकता है। बैंक को दस्तावेजों के साथ लोन एप्लिकेशन फॉर्म भरकर जमा करना होगा।
  2. मुद्रा लोन के लिए आपको आवेदन फॉर्म के साथ निम्न दस्तावेज जमा करने होते हैं। मुद्रा लोन आवेदन, बिजनेस प्लान या प्रोजेक्ट रिपोर्ट, पहचान संबंधी दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि।
  3. एक से ज्यादा आवेदकों की स्थिति में पार्टनरशिप संबंधी दस्तावेज (डीड), टैक्स रजिस्ट्रेशन, बिजनेस लाइसेंस आदि। दस्तावेजों की संख्या लोन की राशि, व्यापार की प्रकृति, बैंक नियमों आदि के आधार पर कम या ज्यादा हो सकती है।
  4. जैसे- निवास के प्रमाण संबंधी दस्तावेज, जैसे टेलीफोन बिल/बिजली बिल आदि। आवेदक की 6 महीने से कम पुरानी तस्वीरें, मशीन या अन्य सामग्री का कोटेशन जिसे खरीदना चाहते हैं, साथ ही जहां से खरीदेंगे उस सप्लायर/दुकानदार के बारे में जानकारी, श्रेणियां (एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक), अगर लागू हो तो पिछले दो वर्षों की बैलेंस शीट और प्रोजेक्टेड बैलेंस शीट (दो लाख से ऊपर के लोन पर)।
  5. मुद्रा लोन के लिए उस सरकारी या किसी अन्य बैंक या वित्तीय संस्थान में आवेदन देना होगा, जो मुद्रा लोन देता हो। आवेदन के लिए आपके कारोबार की पूरी जानकारी/प्लान सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।
  6. आवेदन सही पाए जाने पर बैंक या वित्तीय संस्थान मुद्रा लोन पास करेगा और आवेदक को मुद्रा कार्ड (डेबिट कार्ड) प्रदान किया जाएगा। आप इससे अपने हिसाब से खर्च कर सकते हैं।

योजना से जुड़ी खास बातें

  1. इस योजना के तहत बिना गारंटी के लोन लिया जा सकता है।
  2. इसके लिए किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं चुकानी पड़ती।
  3. लोन भुगतान अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
  4. लोन लेने वाले को मुद्रा कार्ड दिया जाता है, जिसका उपयोग कारोबारी जरूरत पड़ने पर आने वाले खर्च के लिए कर सकता है।योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

PM Mudra Loan Yojana 2023 PM Mudra Loan apply

PM Mudra Loan Yojana: 40.82 करोड़ लोगों को मिला Mudra Loan…. Business शुरू करने के लिए आप भी ले सकते हैं Loan , PM Mudra Loan apply


Back to top button
x