POHE WALA हुआ सील : रायपुर में निगम की बड़ी कार्रवाई , कई बड़ी दुकान हुई बंद
POHE WALA

बिना अनुमति निर्माण कराये जाने पर निगम जोन 7 ने चौबे कॉलोनी में 2 दुकानों के भवन को सीलबंद किया
- ये खबर भी पढ़े : बैनर-पोस्टर से मोहन मरकाम की फोटो गायब : प्रदेश में गरमाई राजनीति – प्रदेश अध्यक्ष बोले-हटा लें, नहीं तो हटा दिया जाएगा
रायपुर – बिना अनुमति निर्माण कराये जाने पर नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर नगर निगम जोन क्रमांक 7 के नगर निवेश विभाग द्वारा जोन कमिश्नर विनोद पाण्डेय के नेतृत्व एवं नगर निवेश सहायक अभियन्ता शरद देशमुख सहित सम्बंधित कर्मचारियों की उपस्थिति में जोन 7 के तहत आने वाले स्वामी आत्मानंद वार्ड नम्बर 39 में चौबे कॉलोनी स्थित जिला सहकारी बैंक के सामने आर. भालेकर द्वारा रायपुर नगर पालिक निगम जोन नम्बर 7 के नगर निवेश विभाग की बिना अनुमति कराये गये निर्माण कार्य से सम्बंधित दो दुकानों के भवन को सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही स्थल पर नियमानुसार की गयी है.
POHE WALA हुआ सील : रायपुर में निगम की बड़ी कार्रवाई , कई बड़ी दुकान हुई बंद POHE WALA sealed: Corporation’s big action in Raipur, many big shops closed