ब्रेकिंग न्यूज : नेता प्रतिपक्ष के बेटे को पकड़ने घर पहुंची पुलिस, रेप केस में बेटा फरार
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल को गिरफ्तार करने जांजगीर पुलिस आज शाम उनके घर दबिश दी। रेप का केस दर्ज होने के बाद से पलाश फरार है। पुलिस को आज शाम प्वाइंट मिला था कि पलाश घर के पीछे कैंपस में छिपा हुआ है।
जांच अधिकारी डीएसपी चंद्रशेखर वर्मा के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक पुलिस आज शाम नारायण चंदेल के घर पहुंची। नेता प्रतिपक्ष के घर में करीब साढ़े तीन घंटे तलाशी चली। अब से कुछ देर पहले पुलिस वापिस लौटी है। चंदेल के घर के चप्पे चप्पे की तलाशी की गई मगर पुलिस को निराशा हाथ लगी। पुलिस अब कुछ जगहों पर पार्टी भेजेगी। जांजगीर के पुलिस अधीक्षक ने npg news से कहा, पुलिस कानून के हिसाब से पुलिस कार्रवाई कर रही है।
ब्रेकिंग न्यूज : नेता प्रतिपक्ष के बेटे को पकड़ने घर पहुंची पुलिस, रेप केस में बेटा फरार Police reached home to arrest the son of Leader of Opposition Narayan Chandel, son absconding in rape case