एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य
POLICE TRANSFER: पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल, बदले गए कई थानों के प्रभारी, जानें कौन होगा आपका नया TI
SP Transferred to Thana Prabhari

POLICE TRANSFER राजनांदगांवः Rajnandgaon SP Transferred to Thana Prabhari जिले के पुलिस महकमें एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। जिले के कई थानों के प्रभारियों को बदल दिया गया है। इस संबंध में जिले के एक एसपी अभिषेक मीणा ने आदेश जारी कर दिया है।
POLICE TRANSFER जारी आदेश के मुताबिक जिले के कुल 5 थानों के प्रभारियों को बदला गया है। एमन साहू को अब डोंगरगढ़ के नए थाना प्रभारी होंगे। वहीं सी. आर. चंद्रा को छुरिया थाने का प्रभार मिला है। इसके अलावा शिवप्रसाद चंद्रा को बसंतपुर, शैलेंद्र सिंह ठाकुर को चिखली चौकी और रामअवतार ध्रुव को अब रक्षित केंद्र भेजा गया है।
POLICE TRANSFER: पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल, बदले गए कई थानों के प्रभारी, जानें कौन होगा आपका नया TI