पुलिस ट्रांसफर ब्रेकिंग : एक साथ कई थाना प्रभारियों का तबादला, इन पुलिसकर्मियों को भी किया गया इधर से उधर

जांजगीर-चांपा : police department छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा पुलिस में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां एक साथ कई थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है। इसके अलावा 2 SI और 1 ASI को भी इधर से उधर किया गया है। इस संबंध में एसपी विजय अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिया है।
-
ALSO READ : भाजपा मंडल अध्यक्ष का मर्डर : साली की शादी की तैयारी में गए गांव , चाकू और कुल्हाड़ी से वारकर मार डाला
जारी आदेश के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को अकलतरा भेजा गया है। वहीं अब लखेश केंवट को सिटी कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा TI रीना कुजूर को महिला सेल का प्रभार मिला है। गजालाल चंद्राकर नैला उपथाना के प्रभारी बनाए गए हैं।
पुलिस ट्रांसफर ब्रेकिंग : एक साथ कई थाना प्रभारियों का तबादला, इन पुलिसकर्मियों को भी किया गया इधर से उधर Police transfer in chhaittasgarh : Many station in-charges were transferred simultaneously, these policemen were also transferred from here to there.