एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पुलिस ट्रांसफर ब्रेकिंग : एक साथ कई थाना प्रभारियों का तबादला, इन पुलिसकर्मियों को भी किया गया इधर से उधर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जांजगीर-चांपा : police department छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा पुलिस में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां एक साथ कई थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है। इसके अलावा 2 SI और 1 ASI को भी इधर से उधर किया गया है। इस संबंध में एसपी विजय अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को अकलतरा भेजा गया है। वहीं अब लखेश केंवट को सिटी कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा TI रीना कुजूर को महिला सेल का प्रभार मिला है। गजालाल चंद्राकर नैला उपथाना के प्रभारी बनाए गए हैं।

CG महिला कांग्रेस अध्यक्ष पर देह व्यापार कराने का आरोप, पीड़ित महिला बोली – मेरी फ़ोटो खिंची और ब्लैकमेल कर बोली देह व्यापार करने

पुलिस ट्रांसफर ब्रेकिंग : एक साथ कई थाना प्रभारियों का तबादला, इन पुलिसकर्मियों को भी किया गया इधर से उधर Police transfer in chhaittasgarh : Many station in-charges were transferred simultaneously, these policemen were also transferred from here to there.

भूकंप भूकंप भूकंप : राजधानी समेत कई ज़िले में भूकंप के झटके, मचा हड़कंप , घबराकर घरों से बाहर निकले लोग
Back to top button
close