हिस्ट्रीशीटर की पत्नी के साथ … तुम्हारे पति को जेल से निकलवा सकता हूं….हिस्ट्रीशीटर की पत्नी को शराब ठेकेदार ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया
उसने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। पीड़िता जब प्रेग्नेंट हो गई तो अबॉर्शन करा दिया, अब इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जयपुर। राजस्थान के जालोर में एक हिस्ट्रीशीटर की पत्नी के साथ शराब ठेकेदार ने दुष्कर्म को अंजाम दिया है। शराब ठेकेदार पर यह आरोप भी है कि उसने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। पीड़िता जब प्रेग्नेंट हो गई तो अबॉर्शन करा दिया, अब इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिस्ट्रीशीटर की पत्नी ने शराब ठेकेदार पर रेप का केस दर्ज कराया है, अपनी शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि दो वर्ष पूर्व उसके पति किसी मामले में जेल में थे, उसी दौरान शराब कारोबारी लक्ष्मण ने उससे कहा कि वह पति को जेल से निकलवा सकता है। पीड़िता ने शराब ठेकेदार की बातों पर भरोसा कर लिया।
ALSO READ : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ : होटल में चल रहे देहव्यापार , अलग -अलग राज्यों की है लड़कियां….तीन महिलाओं सहित 10 गिरफ्तार
पीड़िता को अपनी कार से सांचौर के अपने मकान में ले गया
इसके बाद शराब ठेकेदार पीड़िता को अपनी कार से सांचौर के अपने मकान में ले गया, वहां उसने कोई बेहोश करने वाली चीज खिला दी, इसके बाद रेप की घटना को अंजाम दिया और वीडियो भी बना लिया। फिर शराब ठेकेदार उसे ब्लैकमेल कर दो वर्ष तक रेप करता रहा। इसी दौरान पीड़िता प्रेग्नेंट हो गई, इसके बाद आरोपी ने सांचौर के अस्पताल में सोनोग्राफी करवाकर अबॉर्शन करवा दिया।
दोस्ती रखने के लिए बनाता रहा दबाव
पीड़िता ने कहा कि इसके बाद आरोपी लक्ष्मण घर आता रहा और दोस्ती बनाकर रखने का दवाब डालता रहा। इसी दौरान पति जमानत पर घर आ गए, एक दिन बाजार में आरोपी ने पीछा कर धमकी दी कि अगर रिलेशन नहीं रखा तो वीडियो वायरल कर दूंगा। इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत सांचौर पुलिस से की।
55 रुपये लीटर मिलेगा पेट्रोल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया ऐलान ? PIB ने बताया क्या है मामला
history sheeter’s wife… I can get your husband out of jail…. The liquor contractor blackmailed the history sheeter’s wife by making pornographic videos
हिस्ट्रीशीटर की पत्नी के साथ … तुम्हारे पति को जेल से निकलवा सकता हूं….हिस्ट्रीशीटर की पत्नी को शराब ठेकेदार ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया
छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
नौकरी-जोप्ब अलर्ट की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
जरा हटके की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक