ब्रेकिंग न्यूज़

प्रधान पाठक की छुट्टी : कलेक्टर के निर्देश पर DEO ने किया निलंबित… प्रधान पाठक ने छात्रों से किया था दुर्व्यवहार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कांकेर 8 फरवरी 2023। कांकेर जिला में छात्रों से दुव्र्यवहार करने वाले प्रधान पाठक पर कलेक्टर ने एक्शन लेते हुए निलंबन का आदेश दिया हैं। कलेक्टर के निर्देश के बाद डीईओं ने प्रधान पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। स्कूल में छात्रों के साथ दुर्व्यवहार का मामला भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भैंसाकन्हार का हैं।

बताया जा रहा हैं कि यहां पदस्थ प्रधान अध्यापक मनबहल सिंह कुंजाम को शाला में अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायत कलेक्टर को मिली थी। कलेक्टर डाॅ.प्रियंका शुक्ला ने मामले की जांच का आदेश डीईओं को दिया था। जांच में छात्रों के साथ दुव्र्यवहार करने की पुष्टि होने पर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने तत्काल प्रभाव से निलंबित दिया गया है। निलंबन अवधि में प्रधान पाठक को बीईओं कार्यालय दुर्गूकोंदल में अटेच किया गया है।

इस कॉलोनी में भालू …मचा हड़कंप : अमरूद खाने कॉलोनी में आता है भालू ,नाइट ड्यूटी करने वाले कर्मचारी दहशत में, लेकिन वीडियो हो रहा वायरल

प्रधान पाठक की छुट्टी : कलेक्टर के निर्देश पर DEO ने किया निलंबित… प्रधान पाठक ने छात्रों से किया था दुर्व्यवहार Pradhan Pathak suspended : DEO suspended on the instructions of the Collector… Pradhan Pathak had misbehaved with the students

शर्मनाक घटना : रेलवे स्टेशन पर पति और बच्चों के आंखों के सामने पत्नी से गैंगरेप, पैसे भी लूटे, पढ़ें पूरा मामला
Back to top button
close