प्रधान पाठक की छुट्टी : कलेक्टर के निर्देश पर DEO ने किया निलंबित… प्रधान पाठक ने छात्रों से किया था दुर्व्यवहार

कांकेर 8 फरवरी 2023। कांकेर जिला में छात्रों से दुव्र्यवहार करने वाले प्रधान पाठक पर कलेक्टर ने एक्शन लेते हुए निलंबन का आदेश दिया हैं। कलेक्टर के निर्देश के बाद डीईओं ने प्रधान पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। स्कूल में छात्रों के साथ दुर्व्यवहार का मामला भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भैंसाकन्हार का हैं।
- ये खबर भी पढ़े : हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट : Whatsapp पर फोटो भेजकर करते थे जिस्म का सौदा ! फिर ऐसे हुआ हाईप्रोफ़ाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
बताया जा रहा हैं कि यहां पदस्थ प्रधान अध्यापक मनबहल सिंह कुंजाम को शाला में अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायत कलेक्टर को मिली थी। कलेक्टर डाॅ.प्रियंका शुक्ला ने मामले की जांच का आदेश डीईओं को दिया था। जांच में छात्रों के साथ दुव्र्यवहार करने की पुष्टि होने पर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने तत्काल प्रभाव से निलंबित दिया गया है। निलंबन अवधि में प्रधान पाठक को बीईओं कार्यालय दुर्गूकोंदल में अटेच किया गया है।
प्रधान पाठक की छुट्टी : कलेक्टर के निर्देश पर DEO ने किया निलंबित… प्रधान पाठक ने छात्रों से किया था दुर्व्यवहार Pradhan Pathak suspended : DEO suspended on the instructions of the Collector… Pradhan Pathak had misbehaved with the students