एक्सक्लूसिवफोटो गैलरीब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशमनोरंजनराज्य

Pre wedding शूट पढ़ गया भरी ! दूल्हा-दुल्हन रेलवे ट्रेक पर लेट कर करवा रहे थे प्री वेडिंग शूट, तभी पुलिस ने जो किया जिंदगी भर रहेगा याद [VIDEO]

होने वाले दूल्हा दुल्हन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pre wedding shoot on railway track : इन दिनों शादियों से पहले Pre wedding का ऐसा जुनून लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है कि होने वाले दूल्हा-दुल्हन की जान जोखिम में डालकर प्री वेडिंग शूट कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में सामने आया है। यहां दूल्हा दुल्हन अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रेक पर प्री वेडिंग शूट करवा रहे थे। इसी दौरान ट्रैफिक डीएसपी ने उन्हें देख लिया। इसके बाद ट्रैफिक डीएसपी नरेश कुमार अन्नोठिया अपनी गाड़ी को रोककर उनके पास पहुंचे और जमकर फटकार लगाई।

यहां बता दें दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पर एक युवक-युवती ( होने वाले दूल्हा दुल्हन ) और उनके साथ प्री वेडिंग शूट करने वाले कैमरामैन अपनी जान जोखिम में डालकर फोटो और वीडियो सूट कर रहे थे। रेल की पटरी पर लेट कर जब यह शूट चल रहा था, इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी डीएसपी नरेश कुमार अन्नोठिया वहां से गुजर रहे थे जब उन्होंने देखा कि रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती के साथ कई लड़के दिखाई दे रहे हैं तो उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और उनके पास पहुंच गए।

ALSO READ : क्या Kiara Advani भी हैं प्रेग्नेंट ? Alia Bhatt की तरह शादी से पहले से प्रेग्नेंट है Kiara ! एयरपोर्ट लुक देखकर लोगों ने कहा- ये भी 3-4 महीने…

उन्होंने करीब से देखा तो पता चला कि एक युवक और युवती अपनी होने वाली शादी के लिए प्री वेडिंग शूट करा रहे हैं। इसके बाद ट्रेफिक डीएसपी ने उन्हें जमकर फटकारा और लताड़ लगाकर वहां से उन्हें भगाया। उन्होंने कहा कि यहां हर 5 मिनट पर सुपर फास्ट ट्रेन निकलती है ऐसे में थोड़ी सी गलती आपकी जान ले सकती है।

गंदी बात फेम एक्ट्रेस ने बाथटब में लगाई आग : कड़ाके की ठंड में ‘पानी के अंदर , सेक्सी पोज देख पानी-पानी हुए फैंस

Pre wedding शूट पढ़ गया भरी ! दूल्हा-दुल्हन रेलवे ट्रेक पर लेट कर करवा रहे थे प्री वेडिंग शूट, तभी पुलिस ने जो किया जिंदगी भर रहेगा याद [VIDEO] Pre wedding shoot ! The and groom pre wedding shoot in railway track

BBA के स्टूडेंट का मर्डर : 2 हजार रुपए के विवाद को लेकर कैंची से किया अटैक... रायपुर के पॉश इलाके की घटना
Back to top button
close