अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

प्रिंसिपल और कंडक्टर गिरफ्तार …. स्कूल में 4 साल की छात्रा का बलात्कार : बस कंडक्टर ने किया दुष्कर्म, प्रिंसिपल को भी बनाया गया सह आरोपी ; दोनों गिरफ्तार

Principal and conductor arrested .... Rape of 4-year-old girl student in school : bus conductor raped

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कवर्धा जिले के निजी गुरुकुल पब्लिक स्कूल में 4 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। रेप स्कूल में ही हुआ। दुष्कर्म के आरोपी कंडक्टर मुकेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रिंसिपल जगदीश सांखला को सह आरोपी बनाते हुए उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल प्रिंसिपल की भूमिका सामने नहीं आई है। घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र की है।

ये खबर भी पढ़े ” हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट : Whatsapp पर फोटो भेजकर करते थे जिस्म का सौदा ! फिर ऐसे हुआ हाईप्रोफ़ाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

कवर्धा एसपी लाल उमेद सिंह ने कहा कि मेडिकल में बच्ची के साथ यौन शोषण की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आरोपी कंडक्टर मुकेश यादव ग्राम चचेड़ी का रहने वाला है। उसने स्कूल कैंपस में ही रेप की घटना को अंजाम दिया था। किशोर न्याय अधिनियम यानि पॉक्सो एक्ट के तहत स्कूल के प्रिंसिपल जगदीश सांखला की भी गिरफ्तारी हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

ये खबर भी पढ़े ” 1 करोड़ की चोरी : ब्रेकिंग न्यूज़ – पूर्व मंत्री के रिश्तेदार के घर 1 करोड़ की चोरी ,बृजमोहन अग्रवाल के यहां शादी में आया था परिवार

घटना 7 फरवरी मंगलवार की बताई जा रही है। परिजनों ने बच्ची की हालत देखकर उससे पूछताछ की। वह आरोपी के संबंध में तो नहीं बता पाई लेकिन उसने स्कूल में ऐसा होने की बात कही। इसके बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने जांच की और कंडक्टर मुकेश यादव पर संदेह हुआ। बच्ची भी उसे देखकर बुरी तरह डरी दिखाई दी। इसके बाद मुकेश से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने दुष्कर्म करना स्वीकार कर लिया।

एक्स गर्लफ्रेंड को कार से सड़क पर फेंका…मामला कोर्ट में पहुंचा.. मुश्किल में खिलाड़ी का करियर

प्रिंसिपल और कंडक्टर गिरफ्तार …. स्कूल में 4 साल की छात्रा का बलात्कार : बस कंडक्टर ने किया दुष्कर्म, प्रिंसिपल को भी बनाया गया सह आरोपी ; दोनों गिरफ्तार Principal and conductor arrested …. Rape of 4-year-old girl student in school : bus conductor raped

Online Sex Racket: राजधानी में ऑनलाइन चलाया जा रहा था सेक्स रैकेट पुलिस ने ऐसे किया भांडाफोड़…
Back to top button
close