अपराधछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्यशिक्षा

प्रधान पाठक की छुट्टी : गणतंत्र दिवस पर शराब पीकर स्कूल पहुंचने वाले प्रधान पाठक निलंबित

गणतंत्र दिवस पर शराब पीकर स्कूल पहुंचने वाले प्रधान पाठक निलंबित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिलासपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मस्तूरी ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला जुनवानी के प्रधान पाठक को गणतंत्र दिवस पर शराब पीकर स्कूल पहुंचने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने आदेश जारी कर स्कूल से हटाने निर्देश दिए हैं।

विकासखंड मस्तूरी के ग्राम जूनवानी स्थित स्कूल के प्रधान पाठक रामसागर कश्यप शराब के नशे में गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने पहुंचे। जब संकुल प्रभारी स्कूल पहुंचा। इस दौरान अन्य शिक्षक नहीं पहुंचे थे। संकुल प्रभारी को नशे की हालत में देखकर सरपंच सहित ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

पूरे कार्यक्रम होते तक शराबी शिक्षक मंच पर ही बैठे रहे। इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने पंचायत में ग्राम सभा की बैठक की। जिसमें नशेबाज शिक्षक के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत करने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक से शिकायत की है। डीईओ ने मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

देर से स्कूल आने वाले शिक्षकों से घोंषणा पत्र भराया

प्रतिदिन स्कूल में देरी से आने वाले शिक्षकों से भी घोषणापत्र भराया गया। पंचायत के रजिस्टर में लिखे घोषणा पत्र में सभी शिक्षकों ने रोज समय पर स्कूल आने का संकल्प पत्र भरा है। साथ ही स्कूली कार्य में लापरवाही करने पर पंचायत की ओर से उनके खिलाफ प्रस्ताव पारित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी बात कही गई है।

नवागांव मोहदा स्कूल में ध्वजारोहण को लेकर हुआ विवाद

रतनपुर क्षेत्र के ग्राम नवागांव मोहदा में गणतंत्र दिवस पर्व पर स्कूली बच्चों और शिक्षकों ने प्रभात फेरी निकाली। स्कूल में शाला विकास समिति के पदाधिकारियों भी मौजूद थे। पहले से तय था कि स्कूल में शाला विकास समिति के अध्यक्ष ध्वजारोहण करेंगे। इस दौरान गांव के सरपंच और समर्थक भी समारोह में पहुंचे थे। ध्वजारोहण को लेकर सरपंच समर्थक विरोध करने लगे।

छत्तीसगढ़ तबादला ब्रेकिंग : कई थाना प्रभारी बदले….देखें आदेश…

गांव के स्थानीय नेता संतोष साहू और महावीर साहू के बीच विवाद शुरू हो गया। दोनों तिरंगा झंडा फहराने के लिए एक-दूसरे को गाली गलौज करने लगे। वहां मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को शांत कराया और गांव के सरपंच से फहरवाया गया।

CG-VIDEO : पूर्व गृहमंत्री के बेटे का हाईवोल्टेज ड्रामा,बीच सड़क पर लेटकर BJP नेता ने कहा-मुझे मारो; शराब के नशे में लोगों को दी गालियां … पुलिस ने…देखें Video

प्रधान पाठक की छुट्टी : गणतंत्र दिवस पर शराब पीकर स्कूल पहुंचने वाले प्रधान पाठक निलंबित Principal reader suspend : Principal reader suspended for reaching school after drinking alcohol on Republic Day

Back to top button
close