एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुरशिक्षा

PTRSU : 3 साल बाद कल से ऑफलाइन मोड में होगी रविवि की परीक्षाएं, डेढ़ लाख से ज्यादा छात्र होंगे शामिल

रविशंकर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा कल 1 मार्च से शुरू हो रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर। रविशंकर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा कल 1 मार्च से शुरू हो रही है। रविवि की परीक्षा 3 साल बाद ऑफलाइन मोड में होगी। वार्षिक परीक्षा में 1 लाख 60 हजार छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। रविवि ने इस बार 84 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। नकल रोकने रविवि प्रबंधन ने उड़नदस्ता टीम की भी गठित की।

बीएससी, बीकॉम, बीए, एमएससी, एमकॉम, एमए की परीक्षाओं का आयोजन तीन पालियों में किया जाएगा। वहीं, उन्होंने यह भी बताया है कि वार्षिक परीक्षा के ​लिए छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। ऑनलाइन फॉर्म 1 दिसंबर से मिलना शुरू हो जाएगा।

बता दें कि इस संबंध में अभी विश्वविद्यालय की ओर से कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही निर्देश जारी किया जाएगा।

AIIMS में महिला क्लर्क का रेप : HOD ने घर बुलाया – कोल्डड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई फिर किया बलात्कार

The examinations of B.Sc, B.Com, BA, M.Sc, M.Com, MA will be conducted in three shifts. At the same time, he has also told that students will have to fill the online form for the annual examination. Online form will be available from 1st December.

PTRSU : 3 साल बाद कल से ऑफलाइन मोड में होगी रविवि की परीक्षाएं, डेढ़ लाख से ज्यादा छात्र होंगे शामिल PTRSU: Sunday’s examinations will be held in offline mode after 3 years, more than one and a half lakh students will be included

जिला सुकमा देश में प्रथम…स्वास्थ्य और पोषण की डेल्टा रैंकिंग में आकांक्षी जिला सुकमा देश में प्रथम…
Back to top button
close