अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्यशिक्षा

ragging video: सीनियर ने जूनियर्स स्टूडेंट्स को पीटा, रैगिंग लेने कमरे में बुलाया, उनके बाल काटे : फिर लात-घूंसे चलाए; अधीक्षक हटाए गए, प्रिंसिपल को नोटिस

ragging video:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ragging video:  कवर्धा के तरेगांव एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में रैगिंग ragging का मामला सामने आया है। यहां सीनियर ने जूनियर स्टूडेंट्स को लात-घूंसों से जमकर पीट दिया। उनके बालों को भी काट दिया। सभी छात्रों को एक कमरे में बुलाया गया था। फिर उन्हें गाली देने के बाद जमकर पिटाई की गई। पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद इस मामले में अधीक्षक मालिकराम मरकाम को हटा दिया गया है। PRINCIPAL प्रमोद प्रकाश को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।

ALSO READ >>> स्कूल बंद : पूरे प्रदेश में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश, एक ही दिन में मिले H3N2 इन्फ्लूएंजा के इतने नए मरीज

पूरी घटना 11 मार्च की बताई जा रही है। जिसका वीडियो मंगलवार शाम को वायरल हुआ है। घटना के बाद मामले में कलेक्टर जनमेजय महोबे ने तुरंत संज्ञान लिया था। फिर संयुक्त कलेक्टर के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय टीम बनाकर जांच के लिए भेजा गया था। इस बात की जानकारी अधीक्षक और प्रिंसिपल को भी थी। फिर भी उन्होंने प्रशासन को खबर नहीं दी।

ragging video: अधीक्षक गायब रहते थे

ये भी पता चला कि अधीक्षक मालिकराम मरकाम रात के समय हॉस्टल से गायब रहा करते थे। उन्होंने सीनियर छात्रों को उनके ना रहने पर जूनियर स्टूडेंट्स को देखने की जिम्मेदारी दे रखी थी। जिसके चलते भी सीनियर्स छात्र जूनियर छात्रों पर दबाव बनाया करते थे।

ALSO READ >>> शराबी शिक्षक निलंबित… शराब पीकर स्कूल में सोता है शिक्षक, बच्चों को पीटता है…परिजनों की कलेक्टर से शिकायत पर शिक्षक निलंबित

प्रचारवाला मार्केटिंग कंपनी ने "द कश्मीर फाइल्स" मूवी का दिया निशुल्क टिकट

ragging video: 11 मार्च की रात को जूनियर्स को हॉस्टल के कमरा नंबर 10 में बुलाया था। वहां सभी को जमीन पर बिठा दिया गया था। फिर सीनियर्स ने उन्हें गाली देना शुरू किया। उनसे बदतमीजी की। आगे छात्रों के बाल बड़े थे। उन्हें पहले लात-घूंसों से जमकर पीटा गया। इसके बाद उनके बाल काट दिए गए।

परिजनों ने की आरोपी छात्रों को हटाने की मांग

घटना के बाद सभी छात्र अपने कमरे में चले गए थे। डर के मारे उन्होंने किसी को इस बात की जानकारी नहीं दी। उधर, जब वीडियो वायरल हुआ। तब मामले ने तूल पकड़ा। जिसके बाद बच्चों के परिजनों ने आरोपी छात्रों को हॉस्टल से हटाने की मांग की है।

ALSO READ >>> स्कूल छुट्टी ब्रेकिंग …

कपड़े धुलवाने दबाव बनाते थे

ragging video: घटना को लेकर छात्रों ने बताया कि हमसे काम करने के लिए सीनियर छात्र दबाव बनाया करते थे। इसी चक्कर में पिटाई की गई। नाई नहीं आ रहा था, इसलिए बच्चों ने बाल नहीं कटाया था। ऐसे में सीनियर्स ने कैची से बाल काट दिया। हम पर कपड़ा धोने का भी दबाव बनाया जाता था। मना करने पर हमसे मारपीट की जाती थी। इसलिए हम डरे हुए थे।

एसपी ने लिया जायजा

ragging video: वहीं बुधवार को एसपी लाल उमेंद सिंह और संयुक्त कलेक्टर मोनिका कौडो ने भी छात्रावास की स्थितियों का जायजा लिया। पुलिस ने इस केस में एक आरोपी छात्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। वो 18 वर्ष का है। बाकी के छात्रों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात की जा रही है। एसपी और संयुक्त कलेक्टर ने पालकों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

सरपंच ने की हत्या.....41 दिनों से गुमशुदा RTI कार्यकर्ता का जंगल में मिला कंकाल.....बाइक को जमीन में गाड़

ALSO READ >>> परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई कांग्रेस नेता की पत्नी , केंद्रीय उड़नदस्ता की टीम ने रंगे हाथों दबोचा… 

छात्रावास में जरूरी संसाधनों की कमी

ragging video: बुधवार को ही भास्कर की टीम भी पड़ताल के लिए छात्रावास पहुंची। पड़ताल करने पर पता चला कि अभी भी यहां जरूरी संसाधनों की कमी है। हॉस्टल ​​में बाउंड्रीवाल नहीं है, स्वीपर नहीं होने के कारण बच्चे खुद ही बाथरूम की सफाई के अलावा झाड़ू लगाते हैं। बेडशीट भी बच्चे धोते हैं। थालियों से पानी पीते भी नजर आए।

ragging video:

Back to top button
close