RAIPUR ACCIDENT NEWS : तेज रफ़्तार टैंकर ने 13 वर्ष साइकिल में सवार को रौंदा, मासूम की मौके पर मौत, लोगों ने किया चक्का जाम
RAIPUR ACCIDENT NEWS: High speed tanker trampled a 13 year old bicycle rider, innocent died on the spot, people blocked the wheel

रायपुर । रायपुर से जुड़े तिल्दा ग्राम के टंडवा में एक बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में एक मासूम की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी है। इसका शिनाख्त हो गया है। बच्ची का नाम राखी ठेठवार है, जिसकी उम्र लगभग 13 वर्ष बताई जा रही है। इसके पिता का नाम संतोष ठेठवार है।
आपको बता दे की तेज रफ़्तार टैंकर ने साइकिल में सवार मासूम को रौंदा जिसकी वजह से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई है। वहा रहने वाले को में आक्रोश हो गया है। आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर दिया है। घटना स्थल पर मौके पर पहुंची पुलिस और टैंकर चालक को गिरफ्तार भी कर लिया है।
RAIPUR ACCIDENT NEWS : तेज रफ़्तार टैंकर ने 13 वर्ष साइकिल में सवार को रौंदा, मासूम की मौके पर मौत, लोगों ने किया चक्का जाम RAIPUR ACCIDENT NEWS : High speed tanker trampled a 13 year old bicycle rider, innocent died on the spot, people blocked the wheel