एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर

RAIPUR BREAKING : road safety match देखकर लौट रहे दो छात्रों की सड़क दुर्घटना में मौत, तीसरा गंभीर…

RAIPUR BREAKING : Two students returning after seeing road safety match died in road accident, third serious…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज मैच देखकर लौट रहे बाइक सवार दो छात्रों की रात सिलतरा में सड़क हादसे में मौत हो गई। बाइक में सवार तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस अफसरों ने बताया कि गिधौरी निवासी पिंटू प्रजापति(30), मनीष प्रजापति(22) और एक अन्य युवक मंगलवार को मैच देखने बाइक से नवा रायपुर पहुंचे थे। तीनों मैच देखने के बाद देर रात में घर लौट रहे थे।

ये खबर भी पढ़े : दुखद खबर : नहीं रही अभिनेता महेश बाबू की मां, लंबे समय से चल रहा था इलाज, जानें कब होगा अंतिम संस्कार

सिलतरा के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर से तीनों बाइक से उछलकर दूर फेंका गए। पिंटू और मनीष वहीं थोड़ी देर में मौत हो गई। उसके साथी काे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से गिधौरी में मातम छाया हुआ है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस सड़क हादसे के कारणों का पता लगाने घटनास्थल की जांच कर रही है।

देखें VIDEO : गरबा में मुस्लिम लड़कों की बेदम पिटाई, हिंदू संगठनों ने पकड़ा….. फिर जो हुआ…..

बंद रहेंगे शहर के सभी पेट्रोल पंप सहित ये दुकानें, सुबह 8 से 5 बजे तक ही खुलेंगे बाजार
Back to top button
close