एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

क्राइम की राजधानी बन रहा रायपुर ! खुद को नामी गुंडा बता मां के सामने ही नाबालिग से अश्लील हरकत, जबरन बाइक में बैठाया और…

नाबालिग लड़की को उठाकर ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है...मिली जानकारी के मुताबिक रायपुरा इलाके में एक विधवा महिला अपनी दो बेटियों के साथ एक रेस्टोरेंट और किराना स्टोर चलाकर गुजारा करती है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर। राजधानी रायपुर में मां और परिजनों के सामने नाबालिग लड़की को उठाकर ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है…मिली जानकारी के मुताबिक रायपुरा इलाके में एक विधवा महिला अपनी दो बेटियों के साथ एक रेस्टोरेंट और किराना स्टोर चलाकर गुजारा करती है….बीती रात बाइक पर दो युवक आये उन्होने गांजा पीने का गोगो पेपर मांगा तो दुकान संचालिका की 13 साल की नाबालिग ने नहीं रखने का बोला तो उसे जबरन बाइक में बैठा लिए।

मिली जानकारी के अनुसार अपने आप को इलाके का गुंडा बदमाश लल्लू पठान बताकर पहले तो नाबालिग को धमकाया और फिर अपने साथ 13 साल की नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करते हुए हाथ पकड़कर अपनी बाइक पर जबरन बैठाया। दुकान के बाहर हल्ला सुनकर नाबालिग की मां और एक युवक मौके पर पहुंचे तो आरोपी बदमाश लल्लू पठान ने उनके साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया…लेकिन नाबालिग की मां ने पास पड़े डंडे से उसको मारने का डर दिखाया तो नाबालिग को बाइक से उतारकर फरार हो गया।

ये खबर भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खबर, अब टोकन के लिए मारा-मारी खत्म, सरकार ने जारी की आनलाइन पंजीयन के लिए ये APP…Google play store से डाउनलोड कर सकते हैं…

जिसके बाद देर रात दोनों पीडित मां बेटी पुलिस थाने गई तो महिला स्टाफ नहीं है कहकर पुलिस ने उन्हे चलता कर दिया….जब इस बात की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई तो थाना पुलिस हरकत में आई और आधी रात में पीडित मां-बेटी को थाने बुलवाया गया और बयान लेने के नाम पर सुबह 5 बजे तक थाने में बैठाकर रखा गया और सुबह 11 बजे दुबारा थाने बुलवाया गया तब जाकर खानापूर्ति के नाम पर मामूली धाराओ में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

यूनिवर्सिटी कैम्पस में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल

बताया जा रहा है कि शातिर बदमाश लल्लू पठान पुरानी बस्ती और गुढ़ियारी थाने का गुंडा बदमाश भी है….फिलहाल एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी बदमाश फरार है और दोनों मां-बेटी दहशत में जीने को मजबूर है…पीडित मां-बेटी ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है…फिलहाल इस पूरे मामले पर बोलने के लिए पुलिस का कोई भी अधिकारी देर रात में तैयार नहीं हुआ।

जिले में लॉकडाउन का आदेश जारी

Back to top button
close