एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर

RAIPUR ब्रेकिंग : जयस्तंभ चौक में भीषण सड़क हादसा, खंबे को तोड़कर डिवायडर से टकराई तेज रफ्तार बस, 15 लोग घायल, मची अफरातफरी

Jaistambh Chowk road accident

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर। road accident in Jaistambh Chowk raipur राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक पर देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए। एक तेज रफ्तार बस ने एक ऑटो को टक्कर मारने के बाद चौक पर लगी हाईमास्क लाइट का खंबा तोड़ते हुए डिवायडर से टकराकर रूक गई।

road accident in Jaistambh Chowk raipur बताया जा रहा है कि खरोरा से बारात लेकर ईदगाहभाठा वापस लौट रही थी कि जयस्तंभ चौक पर मौदहापारा तरफ से आ रहे एक ऑटो को टक्कर मारते हुए बीच सड़क पर लगे हाईमास्क लाइट के खंबे और आईटीएमएस कैमरे के खंबे को तोड़ती हुई डिवायडर से टकराकर रूक गई।

देर रात हुए इस भीषण सड़क हादसे में ऑटो में बैठे 5 सवारियो समेत बस में सवार करीब 15 लोगो को चोटे आई है। हादसा इतना भयानक था कि बस ड्रायवर सीट और स्टेरिंग के बीच में फंस गया जिसे स्थानीय लोगों ने कड़ी मश्ककत के बाद बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

बिलासपुर कार में आग : तीन नहीं 2 युवती सहित 4 की जिंदा जलकर हुई मौत, घड़ी चैन और कड़े से हुई पहचान…पार्टी करने रिसोर्ट जा रहे थे

RAIPUR ब्रेकिंग : जयस्तंभ चौक में भीषण सड़क हादसा, खंबे को तोड़कर डिवायडर से टकराई तेज रफ्तार बस, 15 लोग घायल, मची अफरातफरी RAIPUR Jaistambh Chowk road accident , high speed bus collided with divider by breaking pole, 15 people injured

गोदावरी एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, मची अफरातफरी
Back to top button
close