राजधानी में फिर चाकूबाजी : लूडो खेलना बंद नहीं किया तो पहले राड से पीटा फिर मारा चाकू, एक नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार
शरीफ और शाहबाज को साजन खान उर्फ आफताब ने वहां से चले जाने और दूसरी जगह जाकर लूडो खेलने के लिए कहा। मोबाइल पर लूडो खेल रहे शरीफ ने कह दिया बाद में चला जाऊंगा। इसी बात पर दोनों गुटों में झड़प शुरू हो गई। पए़िए पूरी खबर...

रायपुर / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर दिन दहाड़े चाकूबाजी हुई है। बताया जा रहा है मोबाइल पर गेम खेलने की बात को लेकर दो युवकों के विवाद में चाकूबाजी की नौबत आ गई। सीने पर चाकू लगने से गंभीर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं चाकूबाजी के दो आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक नाबालिग बताया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला संतोषी नगर बाजार का है। रविवार को मोहम्मद शरीफ अपने दोस्त शहबाज के साथ बैठकर मोबाइल पर लूडो खेल रहा था। तभी इनका परिचित युवक साजन खान उर्फ आफताब वहां पहुंचा। आफताब के साथ एक नाबालिग साथी भी था। दोनो वहां पहुंचते ही लूडो खेलने को लेकर बहस करने लगे। शरीफ और शाहबाज को साजन खान उर्फ आफताब ने वहां से चले जाने और दूसरी जगह जाकर लूडो खेलने के लिए कहा। मोबाइल पर लूडो खेल रहे शरीफ ने कह दिया बाद में चला जाऊंगा। इसी बात पर दोनों गुटों में झड़प शुरू हो गई।
राड से पीटा फिर मार दिया चाकू
बात नहीं मानने पर साजन उर्फ आफताब ने शरीफ और शहबाज को पीटना शुरू कर दिया। उसने पहले तो लोहे की रॉड मारी फिर उसके बाद अपने पास रखे चाकू से शरीफ के सीने पर वार कर दिया। जमीन पर खून बिखर गया यह देखकर साजन वहां से भाग गया। शहबाज ने शरीफ के घर वालों को खबर दी और उसे अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद कॉलोनी में ही छिपे साजन खान और उसके एक नाबालिग साथी को पुलिस ने सोमवार को पकड़ लिया है। इनके पास से लोहे की रॉड और चाकू भी बरामद हुए हैं।
RAIPUR BREAKING : चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में 2 नाबालिग समेत 20 गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी