अपराधएक्सक्लूसिवबॉलीवुड लाइफब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्र

राखी सावंत गिरफ्तार ….मुंबई पुलिस ने लिया हिरासत में

Rakhi Sawant Arrested ....in custody by Mumbai Police

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राखी सावंत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. राखी सावंत को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है. शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट कर राखी को लेकर ये जानकारी शेयर की है. कुछ वक्त पहले शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं अब पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए राखी को हिरासत में ले लिया है.

और पढ़े : akhi-Adil Marriage : आदिल दुर्रानी ने राखी सावंत के साथ कबूल किया निकाह, सोशल मीडिया पर किया ये बड़ा ऐलान

शर्लिन चोपड़ा ने किया ट्वीट

19 जनवरी को शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ ब्रेकिंग न्यूज अम्बोली पुलिस ने प्राथमिकी 883/2022 के संबंध में राखी सावंत को गिरफ्तार किया है. कल राखी सावंत के एबीए 1870/2022 को मुंबई सत्र अदालत ने खारिज कर दिया था.’

और पढ़े : तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर का निधन , TV शो के लिए आई एक और बुरी खबर …. 40 साल की उम्र में

क्या है मामला?

बिग बॉस 16 शुरू होने के बाद शर्लिन चोपड़ा ने मेकर्स पर साजिद खान को लेकर नाराजगी जताई थी. शर्लिन का कहना था कि जिस इंसान ने कई लड़कियों का शोषण किया है. उसे शो में रहने का कोई हक नहीं है. इसके बाद शर्लिन साजिद खान के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस के पास के पहुंची थीं.

राखी सावंत, साजिद खान को भाई मानती हैं. इसलिये उन्होंने शर्लिन के आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया. पैपराजी संग बातचीत में राखी सावंत ने शर्लिन के खिलाफ काफी गलत-गलत बातें बोलीं. राखी के मुंह से खुद के बारे में भद्दे-भद्दे कमेंट्स सुनकर शर्लिन गुस्से में आ गईं और पुलिस के पास उनकी शिकायत दर्ज कराने पहुंचीं.

फेमस एक्ट्रेस हुई यौन उत्पीड़न की शिकार…. प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने होटल में किया ये , ऐसी हो गई थी हालत, रो रोकर बयां किया दर्द

राखी सावंत गिरफ्तार ….मुंबई पुलिस ने लिया हिरासत में  Rakhi Sawant Arrested ….in custody by Mumbai Police

सोमवार : आज के दिन करें ये उपाय,भोलेनाथ होंगे प्रसन्न, पैसों की कमी हो जाएगी दूर
Back to top button
close