15 साल की लड़की का बलात्कार….; सुबह खेत शौच के लिए गईथी नाबालिग ,शादीशुदा युवक ने सुनसान जगह देख नाबालिग का किया RAPE , फिर दी जान से मारने की धमकी

RAPE NEWS : दुर्ग के कुम्हारी थाना क्षेत्र में एक 35 वर्षीय शादीशुदा युवक ने 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कुम्हारी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने ग्राम ढाबा निवासी रोहित उर्फ पुरोहित साहू को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है।
शनिवार को बलात्कार का मामला दर्ज आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 15 वर्षीय लड़की ने बताया था कि वो शनिवार सुबह खेत की तरफ शौच के लिए गए थी। इसी दौरान वहां रोहित साहू आ गया। उसने युवती को छेड़ना शुरू कर दिया। जब युवती ने विरोध किया तो उसने सुनसान क्षेत्र पाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
इसके बाद उसने धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो वो उसे जान से मार देगा। पीड़ित वहां घर पहुंची और रोते-रोते पूरी सच्चाई अपने माता पिता को बताई। इसके बाद माता पिता किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
भागने की फिराक में था आरोपी – शिकायत दर्ज हो जाने की जानकारी मिलते ही रोहित साहू गांव से भागने की फिराक में था। तभी वहां कुम्हारी पुलिस पहुंच गई। पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया।
जयस्तंभ चौक के पास भीषण आग : 3 दुकानों में लगी भीषण आग …. मची अफरातफरी
15 साल की लड़की का बलात्कार….; सुबह खेत शौच के लिए गईथी नाबालिग ,शादीशुदा युवक ने सुनसान जगह देख नाबालिग का किया RAPE , फिर दी जान से मारने की धमकी…Rape of 15 year old girl….; In the morning, the minor went to the field for defecation, the married youth raped the minor after seeing a deserted place, then threatened to kill her