अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नाबालिग का दुष्कर्म : महिला को पैसे उधार देने के बाद नाबालिग बेटी की लूट ली आबरू, गर्भवती हुई तो इस तरह खुला राज

Rape of a minor: After lending money to the woman, the minor daughter was robbed of her dignity, when she became pregnant, this is how the secret was revealed

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

धमतरी। जिले के कुरूद थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका को डरा धमका कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। वहीं पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि पीड़िता की मां ने साल 2022 में आरोपी सुदर्शन नागरची से 5 हजार रुपये उधार लिया था। वहीं उसी दिन से आरोपी महिला की बेटी पर बुरी नियत रखता था। साथ ही आरोपी ने डरा धमका कर लड़की के साथ दुष्कर्म किया और इस घटना को किसी को बताने पर भी जान से मारने की धमकी दिया था।

इस घटना के बाद नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई…वहीं इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने कुरूद निवासी आरोपी संजय नागरची को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

नाबालिग का दुष्कर्म : महिला को पैसे उधार देने के बाद नाबालिग बेटी की लूट ली आबरू, गर्भवती हुई तो इस तरह खुला राज Rape of a minor: After lending money to the woman, the minor daughter was robbed of her dignity, when she became pregnant, this is how the secret was revealed

RAIPUR BIG BREAKING : भाजपा कार्यालय में तैनात जवान ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
Back to top button
close