अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Rape with girlfriend : सपने दिखाकर Girlfriend के साथ कई रात मिटाई हवस, वीडियो बनाकर कर दिया वायरल
Rape with girlfriend: Many nights erased lust with Girlfriend by showing dreams, made a video viral

गौरेला। युवती को प्रेम में फंसाकर रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने जीवनभर साथ निभाने का वादा कर उसके साथ कई रात अपनी हवस की प्यास मिटाई। इस दौरान वीडियो भी बनाया। वहीं अब पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ये खबर भी पढ़े : 19 साल की लड़की….बिना शादी के ही दूसरी बार हो गई प्रेग्नेंट… गर्भ गिराने अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर ने भी कर दी ऐसी हरकत… जानें स्टोरी में क्या Twist है
गौरेला पुलिस ने अपनी ही एक फ्रेंड को बहलाफुसलाकर वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यहां नेवसा गांव का रहने वाला आरोपी चंद्रशेखर की दोस्ती एक युवती से हुई। जिसको बाद में प्रेमजाल में फंसाकर उसने युवती का अश्लील वीडियो बना लिया और पिछले दिनों उसके परिचितों को भेजकर वायरल कर दिया ।
ये खबर भी पढ़े : अंकिता की आखिरी चैट : अतिरिक्त सेवा के लिए 10 हजार रुपये की पेशकश, मैनेजर से बोली-अगली बार ऐसा हुआ तो…
इस मामले में पीड़िता ने गौरेला थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया तब युवक फरार हो गया था जिसको पुलिस ने पतासाजी करते हुये गिरफतार कर लिया और आरोपी को रिमांड में जेल भेज दिया है।