अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर

रायपुर में ताबड़तोड़ छापेमारी : राजधानी के कोने-कोने में पुलिस का छापा …. सुबह 6 बजे निकली 100 सदस्यीय की टीम , 160 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Rapid raid in Raipur: Police raid in every corner of the capital.... 100 member team came out at 6 in the morning, 160 accused were arrested

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर में ताबड़तोड़ छापेमारी : राजधानी के कोने-कोने में पुलिस का छापा …. सुबह 6 बजे निकली 100 सदस्यीय की टीम , 160 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर दिनांक 19.01.23 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.सी.पटेल के नेतृत्व में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम सहित लगभग 100 सदस्यीय पुलिस टीम द्वारा आज तड़के प्रातः 06 बजे अलग – अलग स्थानों में गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों एवं अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों सहित पुराने अपराधियों के विरूद्ध छापेमारी कार्यवाही किया गया।

और पढ़े : स्टेशन के पास दो नाबालिग बहनों के साथ बलात्कार…..ओवरब्रिज के पास कि घटना

छापेमार कार्यवाही के तहत् थाना तेलीबांधा, पंडरी, सिविल लाईन, खम्हारडीह, विधानसभा, उरला, खमतराई, डी.डी.नगर, पुरानी बस्ती, टिकरापारा, गोलबाजार, गंज, धरसींवा, न्यू राजेन्द्र नगर, कोतवाली, मौदहापारा, आजाद चैक, सरस्वती नगर एवं आमानाका क्षेत्र में कुल 60 आरोपियों से चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में आम्र्स एक्ट (जिनमें हिस्ट्रीशीटर व पुराने अपराधी मुकेश बनिया सहित अन्य लोग भी शामिल है) की कार्यवाही, थाना तेलीबांधा में 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही, थाना गुढ़ियारी में 01 महिला आरोपी से 03 किलो ग्राम गांजा, थाना डी.डी.नगर में 04 आरोपियों से 06 किलो गांजा एवं घटना में प्रयुक्त 02 नग कार, थाना टिकरापारा में 02 आरोपी (01 महिला सहित) से 03 किलोग्राम गांजा,

छत्तीसगढ़ हुआ शर्मसार : चार दिनों से गायब थी नाबालिग, पता चलने तक हो चुकी थी हवस का शिकार... शादी का झांसा देकर जुई जबरदस्ती

और पढ़े : पत्नी की हत्या : शक बना कारन …. पति ने बोरा सिलने वाले सूजे से गोद दिए नाजुक अंग, नहीं मरी तो घोंटा गला

थाना कबीर नगर में 03 आरोपी/01 अपचारी से लगभग 07 किलोग्राम गांजा तथा थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत न्यू बस स्टैण्ड में गांजा की तस्करी करते 01 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर से लगभग 15 किलोग्राम गांजा इस प्रकार कुल 12 आरोपियों/अपचारी से कुल लगभग 34 किलोग्राम गांजा तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग चारपहिचा वाहन, 01 नग दोपहिया वाहन एवं आधा दर्जन से अधिक मोबाईल फोन जप्त कर संबंधित थानों में नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही करने के साथ ही चोरी के 01 वारंटी को भी दबोचा गया। इसी प्रकार गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश सहित अपराधिक तत्व जो लगातार अपराधों में संलिप्त रहते है, ऐसे 87 अपराधियों के विरूद्ध संबंधित थानों में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही कर अपराधियों को जेल भेजा गया।

इसके साथ ही बी.एस.यू.पी. कालोनियों के मकानों में निवासरत व्यक्तियों व किरायेदारों का सत्यापन करने के साथ ही बाहर से आए बाहरी व्यक्तियों का भी सत्यापन कर पूछताछ की गई।

स्कूल बस में 5 साल की बच्ची का दुष्कर्म : घर लौटते वक्त कंडक्टर ने की घिनौनी वारदात, Private School का मामला

रायपुर में ताबड़तोड़ छापेमारी : राजधानी के कोने-कोने में पुलिस का छापा …. सुबह 6 बजे निकली 100 सदस्यीय की टीम , 160 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार Rapid raid in Raipur: Police raid in every corner of the capital…. 100 member team came out at 6 in the morning, 160 accused were arrested

Back to top button
close