एक्सक्लूसिवदेशब्रेकिंग न्यूज़

RBI ने रद्द क‍िया इस बैंक का लाइसेंस

RBI canceled the license of this bank

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RBI ने रद्द क‍िया इस बैंक का लाइसेंस: : आरबीआई (RBI) की तरफ से संबंध‍ित बैंकों को अलग-अलग तरह के न‍िर्देश द‍िये जाते हैं. इन न‍िर्देशों का पालन नहीं करने पर बैंकों पर पेनाल्‍टी लगाई जाती है. प‍िछले द‍िनों सेंट्रल बैंक ने एक बैंक का लाइसेंस ही रद्द कर द‍िया था. इसके बाद यह बैंक 22 सितंबर 2022 से बंद हो गया था. आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

अमेर‍िका में दो बड़े बैंक डूबने का मामला इस समय चर्चा में है. अमेर‍िका में सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) और स‍िग्‍नेचर बैंक (Signature Bank) दीवाल‍िया हो गए.

इससे दुन‍ियाभर के न‍िवेशकों की च‍िंता बढ़ गई है. लेक‍िन क्‍या आपको याद है र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया ने हाल ही में एक बैंक का लाइसेंस रद्द कर द‍िया था. इसके बाद ग्राहकों को पैसा न‍िकालने और बैंक से जुड़े काम न‍िपटाने के ल‍िए एक तारीख दी गई थी.RBI ने रद्द क‍िया इस बैंक का लाइसेंस:

Affair story: पति रहता था बहार, पत्नी घर के नौकर से हर रोज बनाती थी संबंध, सास ने पकड़ा

बैंकों को अलग-अलग तरह के न‍िर्देश

आरबीआई (RBI) की तरफ से संबंध‍ित बैंकों को अलग-अलग तरह के न‍िर्देश द‍िये जाते हैं. इन न‍िर्देशों का पालन नहीं करने पर बैंकों पर पेनाल्‍टी लगाई जाती है. लेक‍िन प‍िछले द‍िनों सेंट्रल बैंक ने एक बैंक का लाइसेंस ही रद्द कर द‍िया था. इसके बाद यह बैंक 22 सितंबर 2022 से बंद हो गया था.

Chanakya Niti : पत्नी हमेशा पति से छिपाकर रखती है ये बातें, हमेशा छिपा रखती है ये 7 बातें

सहकारी बैंक का लाइसेंस क‍िया था रद्द

RBI ने अगस्त 2022 में पुणे स्थित रुपी सहकारी बैंक लिमिटेड (Rupee Co-operative Bank Limited) का लाइसेंस रद्द करने का फैसला लिया था. इसके बाद 22 सितंबर 2022 से बैंक की बैंकिंग सर्व‍िस को बंद कर द‍िया गया था. इसके बाद लोगों ने बैंक में जमा अपने पैसे को तेजी से न‍िकाला था. लेक‍िन फ‍िर भी कुछ लोग ऐसे थे, जो अपने पैसे नहीं न‍िकाल पाए.RBI ने रद्द क‍िया इस बैंक का लाइसेंस:

Chanakya Niti: सुंदर पत्नी बन सकती है परेशानी का कारण

क्यों कैंसिल किया गया था लाइसेंस?

रिजर्व बैंक ने उस समय बताया था क‍ि बैंक 22 सितंबर 2022 से अपना कारोबार बंद कर देगा. इसके बाद ग्राहक न तो अपना पैसा जमा कर पाएंगे और न ही निकाल पाएंगे. इसके अलावा किसी भी तरह के फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन भी नहीं कर पाएंगे. आरबीआई (RBI) की तरफ से बताया गया था क‍ि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और आगे कमाई की संभावनाएं नहीं है. इसी कारण बैंक का लाइसेंस रद्द क‍िया जा रहा है.RBI ने रद्द क‍िया इस बैंक का लाइसेंस:

RBI ने रद्द क‍िया इस बैंक का लाइसेंस:


Back to top button