छत्तीसगढ़ में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए सिर्फ तीन दिन का है समय
Recruitment for the post of Assistant Professor in Chhattisgarh, only three days time to apply

बालोद: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल बालोद जिले के डौण्डी लोहारा कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के पद पर भती निकली है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 4 नवंबर तक का समय दिया गया है।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौण्डी लोहारा के लिए निकाली गई है। कॉलेज में एक पद पर भर्ती होनी है, जिसके लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से संबंधित विषय/क्षेत्र में स्नातक तय की गई है।
रिक्त पदों का विवरण
पदनाम: सहायक प्राध्यापक
रिक्त पदों की संख्या: 01
शैक्षणिक योग्यता: स्नातक पास
सैलरी: 31200
क्या होगा मानदेय
अतिथि व्याख्याता का आमंत्रण स्वीकार होने पर प्रति कालखण्ड रू. 300/- तथा प्रतिदिन अधिकतकम 04 कालखण्ड एवं रु. 1200/- एवं मासिक (अधिकतम) रू. 31200/- मानदेय दिया जायेगा। अतिथि व्याख्याता को अवकाश की पात्रता नहीं हैं। शासकीय अवकाश एवं स्वयं की अवकाश पर मानदेय देय नहीं होगी