भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, अस्पताल में 3 घंटे चली ऋषभ पंत की सर्जरी… सफल रही , तेजी से हो रही रिकवरी, जानें हेल्थ अपडेट
Rishabh Pant surgery was successful, Rishabh Pant's surgery lasted for 3 hours in the hospital… was successful, recovery is happening fast

Rishabh Pant knee surgery : भारत के सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की जाते हुए एक्सीडेंट हो गया था. जिससे उनके माथे और घुटने पर चोट लगी. उनका लिगामेंट भी फट गया था. बेहतर इलाज के लिए उन्हें देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया गया था. अब पंत के हवाले से भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है.
पंत की हुई सर्जरी
भारतीय टीम के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. क्रिकेटर ऋषभ पंत के घुटने की सर्जरी कल मुंबई के एक निजी अस्पताल में सफलतापूर्वक की गई. वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं. शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे डॉ पार्दीवाला और उनकी टीम ने पंत का ऑपरेशन किया जो करीब दो से तीन घंटे तक चला.
Cricketer Rishabh Pant's knee surgery was successfully conducted yesterday at a private hospital in Mumbai. He is under the supervision of the medical team and is recovering fast: Sources
(File pic) pic.twitter.com/wtEmsTbqQE
— ANI (@ANI) January 7, 2023
पंत का हुआ था भयानक एक्सीडेंट
25 साल के ऋषभ पंत 30 दिसंबर की सुबह दिल्ली से रुड़की अपनी मां से मिलने जा रहे थे. तब उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर और कंडक्टर ने पंत को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. पंत के कार से निकलते ही उसमें पूरी तरह से आग लग गई. उनकी MRI स्कैन रिपोर्ट में कोई दिक्कत नहीं है. BCCI पंत के साथ लगातार संपर्क में बना हुआ है. वहीं, पूरी देश जल्दी ही पंत के ठीक होने की दुआ कर रहा है.
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट
ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. वह विस्फोटक बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं और क्रीज पर कदम रखते ही आक्रामक बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं. उन्होंने भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में अपने दम पर सीरीज जिताई थी. पंत ने भारत के लिए 33 टेस्ट मैच, 30 वनडे और 66 टी20 मैच खेले हैं.
भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, अस्पताल में 3 घंटे चली ऋषभ पंत की सर्जरी… सफल रही , तेजी से हो रही रिकवरी, जानें हेल्थ अपडेट
छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
नौकरी-जोप्ब अलर्ट की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
जरा हटके की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक