चलती स्कूटी पर रोमांस… लड़के-लड़की ने जान जोखिम में डालकर यूं किया स्टंट, इंटरनेट पर छाया Video , देखे Viral Video
Romance in scooty...Boy and girl risked their lives and did stunt like this, Viral Video on internet

UP News : Viral Video उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो (Viral Video) में एक यंग कपल चलती स्कूटी पर एक दूसरे से लिपटे हुए दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो राजधानी के हजरतगंज (Hazratganj) इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो में यंग कपल का चलती स्कूटी (Scooty) पर किया गया कारनामे का वीडियो इंटरनेट (Internet) पर छा गया है.
लखनऊ स्थित हजरगंज इलका में युवक और युवती का वीडियो वायरल हुआ है. यंग कपल चलती स्कूटी पर रोमांस कर रहे थे. वीडियो वायरल कपल जान को जोखिम में डालकर एक दूसरे से लिपटे हुए हैं. दोनों कपल वीडियो में बीच सड़क पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं. जबकि यंग कपल को ऐसा करते देखने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस ने नहीं रोका है. लेकिन जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसके बाद लखनऊ पुलिस एक्शन में आई.
वायरल वीडियो में लड़का स्कूटी चला रहा है. जबकि यंग कपल बिल्कुल फिल्मी अंदाज में नजर आ रहे हैं. लड़के के साथ लड़की स्कूटी पर उसकी गोद में बैठी दिखाई दे रही है. वहीं पीछे से आ रहे कि व्यक्ति ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया है.
क्या बोली पुलिस?
युवक और युवती को चलती स्कूटी पर रोमांस करते देख सोशल मीडिया पर तरह-तरह की यूजर्स की प्रतिक्रिया आ रही है. वीडियो देख यूजर्स इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस मामले में हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने पुलिस कार्रवाई की जानकारी दी है. उन्होंने कहा, “युवक द्वारा एमवी एक्ट के उल्लंघन किया गया है. पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.”
पुलिस द्वारा कार्रवाई के संबंध में दी गई जानकारी के अनुसार डीसीपी अपर्णा रजक कौशिक ने सख्त कदम उठाने के संकेत दिए हैं. डीसीपी ने बताया है कि यंग कपल की तलाश में दो टीमें लगाई गई हैं. इसके अलावा रास्ते वाले इलाकों का सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया जा रहा है.
गृह मंत्री की मौत : बिल्डिंग से टकराकर हेलिकॉप्टर क्रैश , गृह मंत्री समेत 16 लोगों की मौत
चलती स्कूटी पर रोमांस… लड़के-लड़की ने जान जोखिम में डालकर यूं किया स्टंट, इंटरनेट पर छाया Video , देखे Viral Video
Romance in scooty…Boy and girl risked their lives and did stunt like this, Viral Video on internet