एक्सक्लूसिवब्रेकिंग न्यूज़विदेश

मिसाइल हमले में 11 लोगों की मौत, सख्त कार्रवाई करने के निर्देश…

Russian missile strike kills 11 in Ukraine

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कीव । Russian missile strike kills 11 in Ukraine रूसी बलों ने बृहस्पतिवार तड़के मिसाइल और ड्रोन हमलों के जरिये यूक्रेन के करीब दर्जन भर प्रांतों को निशाना बनाया, जिससे कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन की राज्य आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता ऑलेक्जेंडर खोरुंझी ने यूक्रेनी टेलीविजन पर कहा कि हमलों में कम से कम 11 लोग घायल भी हुए हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही अमेरिका और जर्मनी ने यूक्रेन को युद्ध में मदद करने के लिए उच्च क्षमता वाले टैंक देने का फैसला किया था, जिसके बाद रूस ने ताजा हमले किए।

कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने कहा कि हमलों के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जो नए साल की पूर्व संध्या के बाद से राजधानी में इस तरह की यह पहली मौत है। उन्होंने कहा कि रूसी हमले में दो अन्य लोग घायल हुए हैं। कीव शहर प्रशासन के प्रमुख सेरही पोपको ने कहा कि यूक्रेनी वायु सेना ने क्षेत्र में जा रही 15 मिसाइलों को नष्ट कर दिया। यूक्रेन के जेपोरीजिया प्रांत के अधिकारियों ने कहा कि एक ऊर्जा इकाई पर हुए हमले में तीन लोग मारे गए और सात घायल हुए।

7 महीने की गर्भवती महिला ने की आत्महत्या : 5 साल के बेटे ने पड़ोसियों को बताया- ‘मम्मी पंखे से झूल रही है’

मिसाइल हमले में 11 लोगों की मौत, सख्त कार्रवाई करने के निर्देश… Russian missile strike kills 11 in Ukraine

Raipur Sex Racket : राजधानी के 5 Star होटल में चल रहा था जिस्म का धंधा, रशियन समेत 3 महिलाएं हिरासत में
Back to top button
close