एक्सक्लूसिवब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनविदेश

दुखद खबर : अभिनेत्री का निधन

Sad news: actress dies

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लॉस एंजिलिस, 24 सितंबर (एपी) साल 1975 में आई फिल्म ‘वन फ्लू ओवर द कुकूज नेस्ट’ में खलनायक नर्स का किरदार निभाने वालीं ऑस्कर विजेता अभिनेत्री लुईस फ्लेचर का शुक्रवार को फ्रांस के मोंटडुरस में उनके घर पर निधन हो गया। वह 88 वर्ष की थीं।

फ्लेचर नींद में ही इस दुनिया को छोड़कर चलीं गयीं। उनके एजेंट डेविड शॉल ने शुक्रवार को एसोसिएटेड प्रेस को यह जानकारी दी। हालांकि, निधन का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं किया गया है। जब उन्हें निर्देशक मिलोस फॉरमैन द्वारा ‘कुकूज नेस्ट’ में नर्स के किरदार के लिए चुना गया तब वह 40 वर्ष की थीं और जनता के लिए काफी हद तक अनजान चेहरा थीं।

ये खबर भी पढ़े : RAIPUR BREAKING : माँ की हत्या …. इलाके में मचा हड़कंप …. बेटे ने की सारी हदे पार

‘वन फ्लू ओवर द कुकूज नेस्ट’ 1934 की ‘इट हैपन्ड वन नाइट’ के बाद से सर्वश्रेष्ठ चित्र, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ पटकथा जीतने वाली पहली फिल्म बन गई।

वर्ष 1976 के समारोह में ऑस्कर पुरस्कार को हाथों में पकड़े फ्लेचर ने दर्शकों से कहा था, ”ऐसा लगता है जैसे आप सभी मुझसे नफरत करते हैं।”फ्लेचर ने ‘कुकूज नेस्ट’ के अलावा ‘मामा ड्रैकुला’, ‘डेड किड्स’ और ‘द बॉय हू कैन फ्लाई’ में काम किया। वह फ्रांस में अपने दो बेटों-जॉन और एंड्रयू बिक के साथ रहती थीं।

CG BIG BREAKING : दिनदहाड़े 50 हजार रुपये लेकर फरार हुआ आरोपी, CCTV में कैद हुई घटना …यहां देखें VIDEO

कल शाम 6 बजे होगा मंत्रिमंडल विस्तार, जानिए कौन-कौन बनेंगे प्रदेश के मंत्री ?
Back to top button
close