दुखद खबर : छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता का निधन, 4 बार रहे सांसद
Sad news: Chhattisgarh veteran leader Sohan Potai passed away, 4 times MP

रायपुर । पूर्व सासंद सोहा पोटाई का आज निधन हो गया। वे करीब 6 महीने से बीमार चल रहे थे। आपको बता दें कि सोहन पोटाई 4 बार सांसद भी रहे है। सोहन पोटाई सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे। उनके निधन से आदिवासी समाज में शोक की लहर है।29 अप्रैल 1958 को जन्में सोहन पोटाई ने भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले चार बार कांकेर लोकसभा सीट से जीत हासिल की।
ये खबर भी पढ़े : पत्नी की हत्या फिर 6 टुकड़े किए : 2 महीने से पानी की टंकी में छिपाकर रखी थी लाश, घर में मिली नकली नोट छापने की मशीन
1998 में चुनाव मैदान में सोहन पोटाई ने कांग्रेस के कद्दावर नेता महेंद्र कर्मा को पराजित कर पहली बार भाजपा की झोली में सीट डाली। इसके बाद 1999 में छबिला अरविंद नेताम को पराजित किया। 2004 में सोहन पोटाई ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही गंगा पोटाई ठाकुर को पराजित कर तिकड़ी बनाई।
दुखद खबर : छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता का निधन, 4 बार रहे सांसद Sad news: Chhattisgarh veteran leader Sohan Potai passed away, 4 times MP