छत्तीसगढ़ दुखद खबर : 7 बच्चों की हुई मौत…. ट्रक और ऑटो के बीच जबरदस्त भिड़ंत…. स्कूली बच्चों की मौत,CM भूपेश बघेल ने दुख प्रकट किया
Sad news from Chhattisgarh : 7 children died.... Tremendous collision between truck and auto.... Death of school children, CM Bhupesh Baghel expressed grief

कांकेर। गुरूवार को जिले के भानुप्रतापपुर में भीषण हादसे में 7 स्कूली बच्चों की मौत की ख़ब़र है। हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक ऑटो से भिड़ गई ।हादसे में सात बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हे इलाज़ के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक भानुप्रतापपुर-कांकेर के बीच कोरर के पास यह बड़ा हादसा हुआ है। सड़क पर ट्रक और ऑटो के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 7 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और 7 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। स्कूल की छुट्टी होने के बाद 12 बच्चे आटो पर सवार होकर घर लौट रहे थे । तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी । इस हादसे में आटो ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे की खबर मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौक़े पर पहुँच गए हैं।
इस भयानक और दर्दनाक हादसे में जिन बच्चों की मौत हुई है, उनकी उम्र पांच से सात साल के बीच बताई जा रही है। शुरूआती दौर में मिल जानकारी के मुताब़िक इन बच्चों में रुद्रा देवी, ग्राम तुएगुहान, 6 वर्ष, रुद्र कुमार, ग्राम तुएगुहान, 7 वर्ष, इशान मंडावी, ग्राम बनोली, 4 वर्ष, मानव साहू, 6 वर्ष, ग्राम अस्तरा और एक बालिका शामिल हैं ।
मुख्यमंत्री ने गहरा दुख प्रकट किया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर जिले के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर में 7स्कूली बच्चों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। इस दुर्घटना में 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मृत बच्चों के परिवारजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने और इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बच्चों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। दुर्घटना में घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल कांकेर भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग से उन्हें हर मुमकिन मदद दी जा रही है।
छत्तीसगढ़ दुखद खबर : 7 बच्चों की हुई मौत…. ट्रक और ऑटो के बीच जबरदस्त भिड़ंत…. स्कूली बच्चों की मौत,CM भूपेश बघेल ने दुख प्रकट किया Sad news from Chhattisgarh : 7 children died…. Tremendous collision between truck and auto…. Death of school children, CM Bhupesh Baghel expressed grief