एक्सक्लूसिवदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ेगी ! व‍ित्‍त मंत्री करेंगी यह बड़ा ऐलान !, बजट के बाद बढ़ सकती है सैलरी..

Salary of government employees will increase! Finance Minister will make this big announcement! Salary may increase after the budget.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Salary of government employees will increase ! नई दिल्ली। केंद्र सरकार जल्द ही सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने वाली है। दरअसल, वित्त वर्ष 2023—24 का बजट पेश होने वाला है। इसके लिए महज 15 दिन ही बचे हुए है। नौकरीपेशा से लेकर क‍िसानों तक, आम आदमी से लेकर ब‍िजनेसमैन सभी को ये उम्मीद है कि चुनाव के पहले आखिरी पूर्ण बजट होने के कारण सरकार इस बार जरूर कुछ बड़ा ऐलान कर सकती हैं। वहीं दूसरी ओर इस बजट से केंद्रीय कर्मचारियों को भी खुशखबरी मिल सकती है।

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि वित्त मंत्री की तरफ से इस बार के बजट में फिटमेंट फैक्टर को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है। सरकार जल्द ही फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर अपनी मंजूरी दे सकती है। कर्मचारियों को सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। कर्मचारियों का न्यूनतम बेसिक वेतन 18 हजार रुपये से बढ़कर 26 हजार रुपये हो जाएगा। इस तरह महीने में 8 हजार रुपये और सालाना 96 हजार रुपये बेसिक सैलरी बढ़ जाएगी।

sarkari karmchariyo ke vetan me hoga ijafa आपको बता दें केंद्रीय कर्मचार‍ियों की सैलरी में फ‍िटमेंट फैक्‍टर का बड़ा रोल होता है। प‍िछले द‍िनों सूत्रों का दावा था क‍ि सरकार 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले फ‍िटमेंट फैक्‍टर से जुड़ा ड्राफ्ट तैयार करने की तैयारी कर रही है। ड्राफ्ट में फिटमेंट फैक्टर के र‍िवीजन पर बात बनने की उम्‍मीद है। कर्मचार‍ियों की तरफ से लंबे समय से 2.57 से बढ़ाकर फ‍िटमेंट फैक्‍टर 3.68 गुना क‍िये जाने की मांग की जा रही है।

सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर : VIDEO , स्कूटर की खासियत ने जीता सबका दिल, झटका लगे या धक्का… नहीं बिगड़ेगा बैलेंस , निचे पांव टिकाने की जरूरत नहीं

मुंह ताकता रह गया दूल्हा, स्टेज पर आकर सजी धजी दूल्हन की मांग में बॉयफ्रेंड ने भर दी सिंदूर

Finance Minister will make this big announcement! Salary may increase after the budget.

सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ेगी ! व‍ित्‍त मंत्री करेंगी यह बड़ा ऐलान !, बजट के बाद बढ़ सकती है सैलरी..

Back to top button
close