ब्रेकिंग न्यूज़

सलमान खान की ex-गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी आएंगी रायपुर: सिंधी कल्याण समिति का है खास कार्यक्रम

Salman Khan ex girlfriend Sangeeta Bijlani

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Salman Khan ex girlfriend Sangeeta Bijlani: बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी रायपुर आ रही हैं। चेट्रीचंड्र महोत्सव के दौरान वह रायपुर में शोभायात्रा का स्वागत करती नजर आएंगी। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ के इस खास कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की खास दोस्त और एक्ट्रेस शामिल होंगी।

अरे ये क्या : सलमान खान पर आया Team India के कप्तान की पत्नी का दिल ! 10 साल तक बॉलीवुड के भाई जान के साथ थी रिलेशनशीप में

23 मार्च को ये कार्यक्रम आयोजित होगा। जयस्तंभ चौक पर यात्रा पहुंचेगी। शाम 7 बजे के आस-पास सिंधी कल्याण समिति के अध्यक्ष आनंद कुकरेजा, ललित जैसिंघ ने बताया इस आयोजन में फिल्म एक्ट्रेस संगीता बिजलानी बतौर खास मेहमान शामिल होंगी। सिंगर कमलेश कपूर और मुंबई बिट्स बैंड की खास परफॉर्मेंस होगी। स्टेज को खास लाइट्स से सजाया जा रहा है। सिंधी एकेडमी अध्यक्ष राम गिडलानी,पार्षद अजीत कुकरेजा,अमर गिदवानी ने कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली हैं।

Salman Khan ex girlfriend Sangeeta Bijlani
Salman Khan ex girlfriend Sangeeta Bijlani

संगीता बिजलानी का सफर

‘त्रिदेव’ (1989), ‘विष्णु देवा’, (1991) और ‘युगांधर’ (1993) जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस संगीता बिजलानी रही हैं । 9 जुलाई 1960 को मुंबई, महाराष्ट्र में जन्मी संगीता ने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से 1996 में शादी की और 2010 वे सेपरेट हो गईं। वैसे, इससे पहले उनकी शादी सुपरस्टार सलमान खान के साथ तय हो चुकी थी। लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ कि यह शादी कैंसिल हो गई।

Salman Khan ex girlfriend Sangeeta Bijlani शादी टूटने के बाद भी दोनों जुड़े रहे और इनकी दोस्ती आज भी कायम है। हाल ही में एक इंटरव्यू में संगीता से इसी बारे में सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि ब्रेकअप के बाद भी सलमान खान के साथ उनकी दोस्ती इतनी मजबूत कैसे है? संगीता ने जवाब दिया, कनेक्शन कभी नहीं टूटते।

बीच सड़क में डुप्लीकेट सलमान खान को रील बनाना पड़ा महंगा,फिर.....

संगीता ने कहा था पार्टनर्स, स्कूल फ्रेंड्स के साथ आपका प्यार कभी खत्म नहीं होता। लोग आते हैं जाते हैं, लाइफ में कुछ भी परमानेंट नहीं होता। इसका मतलब ये नहीं कि आप गुस्से और कड़वाहट से भर जाएं। एक समय के बाद आप परिपक्व होते हैं। जिंदगी का एक दौर ऐसा भी था जब मैं बेवकूफ थी और बचकानी हरकतें भी कीं लेकिन अब मैं मैच्योर हो गई हूं। जिंदगी अनुभवों से भरी हुई है।

सलमान खान की ex-गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानीआएंगी रायपुर : सिंधी कल्याण समिति का है खास कार्यक्रम Salman Khan ex girlfriend Sangeeta Bijlani


Back to top button
x