अरे ये क्या : सलमान खान पर आया Team India के कप्तान की पत्नी का दिल ! 10 साल तक बॉलीवुड के भाई जान के साथ थी रिलेशनशीप में
heart of Team India captain's wife came on Salman Khan! Was in relationship with bhai jaan of bollywood for 10 years

मुंबई : सलमान खान भले ही आज 56 साल के हो गए हैं, लेकिन लड़कियों में उनके प्रति दिवानगी कम नहीं हो रही है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ लड़कियां उनकी दिवानी हैं, महिलाएं और बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस भी सल्लू मियां पर फिदा हैं। आपको तो ये बात पता ही होगा कि बॉलीवुड के भाई जान का नाम कई बॉलीवुड की एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है। हाल ही में एक बार फिर ऐसा देखने को मिला है, जब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान की पत्नी ने सलमान खान को शादी के अप्रोच किया है। बता दें कि पूर्व कप्तान की पत्नी पहले सलमान खान की प्रेमिका रह चुकी है।
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शुक्रवार को शेयर की। इन तस्वीरों में सलमान क्लीन शेव में बेहद डैशिंग लग रहे हैं। व्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंट के साथ सलमान ने दो पोज में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। एक में कान में गोल्ड बाली और हमेशा की तरह हाथ में अपना सिग्नेचर ब्रेसलेट पहने हुए आराम की मुद्रा में नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में अपनी नशीली आंखों से सामने की तरफ देखते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘फॉर ए रेनी डे’।
ये खबर भी पढ़े : Kissing Scene in Movies : कट… बोलने पर भी खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए ये स्टार्स, किसिंग सीन करते समय हो गए बेकाबू
सलमान खान के इस डैशिंग लुक पर संगीता बिजलानी ने फायर इमोजी शेयर करते हुए ‘And Sooo’ लिख अपने दिल की बात कही। वहीं ‘बिग बॉस 15’ की कंटेस्टेंट रहीं डोनल बिष्ट ने लिखा ‘आलवेज माय फेवरेट’ तो ‘बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक ने भी तारीफ की। इंडस्ट्री के लोगों के अलावा देश ही नहीं विदेशों के फैंस भी तारीफ करते नजर आ रहे। मिस्र की एक फैन ने लिखा ‘भारतीय सिनेमा के बादशाह, हम आपको मिस्र से बहुत प्यार करते हैं’।
तारीफ के अलावा कई फैंस तो सलमान के लुक पर इतने फिदा हुए कि तुरंत शादी करने की डिमांड करने लगे। एक ने कहा ‘हमसे मैरी कर लो सल्लू’ तो दूसरे ने लिखा ‘मैं आपसे अभी शादी करना चाहती हूं’।