अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यविदेश

फरार सट्टा किंग की शादी : मलेशिया में होगी शादी -बनवाई 35 करोड़ की अंगूठी, वेलेंटाइन डे पर लेंगे फेरे…. महादेव एप का मास्टरमाइंड है ये सट्टा किंग

Satta King wedding : Marriage in Malaysia - 35 crore ring , Valentine Day.... This Satta King is the mastermind of Mahadev app

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ में संचालित ऑनलाइन सट्टा एप महादेव बुक का मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर की शादी है। बताया जा रहा है कि वह मलेशिया में अपनी बचपन की प्रेमिका से शादी करने जा रहा है। उसने सगाई में उसे पहनाने के लिए 35 करोड़ रुपये की अंगूठी बनवाई है और वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को फेरे लेगा। इसमें दुर्ग जिले से भी करीब 300 लोगो के जाने की संभावना है। ऐसे में पुलिस उन पर नजर रख रही है।

पुलिस ने जारी किया है लुकआउट नोटिस

सौरभ चंद्राकर दुबई में बैठकर देशभर में अवैध सट्टे का कारोबार करता है। पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर रखा है। बताया जा रहा है कि जिस लड़की से वह शादी करने वाला है, वह दुर्ग की रहने वाली है और उसके स्कूल के दिनों की प्रेमिका है। दुर्ग में भी कई लोगों को उसकी शादी का कार्ड भेजा गया है। सगाई और शादी पूरी राजशाही ठाठ-बाट से होगी। इसके लिए उसके गुर्गे पूरी व्यवस्था कर रहे हैं।

शादी में दुर्ग से 300 लोगों को निमंत्रण

सट्टा किंग की शादी में दुर्ग जिले से करीब 300 लोगो के जाने की संभावना है। जिसमें शहर के कई उद्योगपति, ट्रांसपोर्टर, बड़े व्यापारी और पैनल चलाने वाले लोग शामिल है। ऐसे लोगो को बकायदा शादी का आमंत्रण कार्ड भेजा गया है। शादी में उनके लोग ही शामिल हो इसके लिए गोपनीय तरीके से कार्ड ऑनलाइन भेजा गया है। ऐसे में शादी में जाने वाले लोगों पर पुलिस नजरे गड़ाई बैठी है।

530 लोगों की मौत : सीरिया और तुर्की आया शक्तिशाली भूकंप….देखे वीडियो

Twitter यूजर्स को लगा बड़ा झटका, ट्विटर का फ्री में इस्तेमाल होगा बंद, चुकाने पड़ेंगे पैसे, देखें ये पूरी खबर…

फरार सट्टा किंग की शादी : मलेशिया में होगी शादी -बनवाई 35 करोड़ की अंगूठी, वेलेंटाइन डे पर लेंगे फेरे…. महादेव एप का मास्टरमाइंड है ये सट्टा किंग Satta King wedding : Marriage in Malaysia – 35 crore ring , Valentine Day…. This Satta King is the mastermind of Mahadev app

Back to top button
close