एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुरशिक्षा

CG Budget 2023 : ST, SC और OBC छात्राओं के लिए CM भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान

Scholarship amount will be increased for ST, SC and OBC students

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री के रूप में आज सोमवार को अपना पांचवा और आखिरी बजट पेश किया। सदन को संबोधित करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की। बजट में सीएम भूपेश बघेल ने स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ी सौगात दी है।

ये खबर जरूर पढ़े : दुर्ग से नया रायपुर तक मेट्रो लाइन की सेवा :- शिक्षा और स्वास्थ्य में बड़ी सौगात… जिले में मेडिकल कॉलेज तो प्रदेशभर 

वहीं अपने बजट में ST, SC और OBC छात्राओं के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि छात्रावास-आश्रम एवं प्रयास विद्यालयों में रहकर अध्ययन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को दी जाने वाली शिष्यवृत्ति की राशि 1000 रू. प्रति माह को बढ़ाकर 1500 रू. प्रतिमाह किया जायेगा।

ये खबर जरूर पढ़े : बेटियों और इन कर्मचारियों के लिए सीएम भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान , कन्यादान राशि – मानदेय में बढ़ोतरी की दी सौगात

वहीं कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि का भी ऐलान किया है। सीएम भूपेश बघेल ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में वृद्धि 1800 रुपए किया गया है। वहीं, ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार 3 हजार रुपए भुगतान किए जाने की घोषणा की है। स्कूल सफ़ाई कर्मचारियों को 2800 रु मिलेगा।

CG Budget 2023 की 30 बड़ी घोषणाएं, जानिए सीएम भूपेश बघेल ने गांव, गरीब, किसान और छात्रों के लिए क्या ऐलान किया

CG Budget 2023 : ST, SC और OBC छात्राओं के लिए CM भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान Scholarship amount will be increased for ST, SC and OBC students

Affair-Relationship Tips : मैं दोगुनी उम्र के आदमी से कर बैठी इश्क़ , अब हुई ये समस्या
Back to top button
close