एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य
स्कूली बच्चों से भरी बस में लगी भीषण आग ,मचा हड़कंप

कोरबा | जिले में जैन पब्लिक स्कूल के स्कूली बस में भीषण आग लग गई. बस देखते ही देखते धू-धू कर जलने लगी. हादसे के वक्त बच्चे बस में सवार थे. हालांकि, आनन-फानन में बच्चों को बस से उतार लिया गया. जिससे किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है.
ये खबर जरूर पढ़े : छत्तीसगढ़ हुआ सर्मसार : 7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म…. प्रदेश के धर्मनगरी राजिम की घटना ….
बता दें कि, गोढ़ी स्थित जैन पब्लिक स्कूल से बच्चों को लेकर बस छुरी कटघोरा छोड़ने जा रही थी. उसी दौरान छुरी मुख्य मार्ग में वाहन में आग लग गई. आनन-फानन में सभी बच्चों को नीचे उतार कर जान बचाई गई. वहीं तत्काल घटना की जानकारी दमकल टीम को दी गई.
स्कूली बच्चों से भरी बस में लगी भीषण आग,मचा हड़कंप school bus me aag school children, created a ruckus