स्कूल छुट्टी ब्रेकिंग: स्कूल शिक्षा विभाग ने कल की छुट्टी का संशोधित आदेश किया जारी.. पढ़े आज का नया आदेश..
स्कूल छुट्टी

स्कूल छुट्टी: रायपुर 22 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ में स्कूलों में छुट्टी को लेकर कल से ही असमंजस की स्थिति थी। अज स्कूल शिक्षा विभाग ने नया आदेश जारी कर सारा कंफ्यूजन खत्म कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य ने स्पष्ट आदेश जारी कर लिखाहै कि 23 मार्च, 2023 को पूर्व से निर्धारित परीक्षायें यथावत रहेंगी। राज्य के समस्त नगर निगम व नगर पालिका क्षेत्रों के स्कूलों (जहाँ परीक्षायें आयोजित है को छोड़कर) में दिनांक 23 मार्च, 2023 दिन गुरुवार को “चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) महोत्सव का अवकाश रहेगा।
पढ़िये आदेश में क्या लिखा है..
छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के अधिसूचना क एफ 1-7/2009/1/5(पार्ट) दिनांक 21.03.2023 द्वारा दिनांक 23 मार्च, 2023 दिन गुरूवार को चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद)” महोत्सव के लिए राज्य के समस्त नगर निगम व नगर पालिका क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।स्कूल छुट्टी
उक्त अधिसूचना के परिपालन में छत्तीसगढ़ राज्य अंतर्गत समस्त शालाओं मे दिनांक 23 मार्च, 2023 को पूर्व से निर्धारित परीक्षायें यथावत रहेंगी। राज्य के समस्त नगर निगम व नगर पालिका क्षेत्रों के स्कूलों (जहाँ परीक्षायें आयोजित है को छोड़कर) में दिनांक 23 मार्च, 2023 दिन गुरुवार को “चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) महोत्सव का अवकाश रहेगा।स्कूल छुट्टी