स्कूल ब्रेकिंग : अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, इतने दिनों तक बढ़ाई गई छुट्टी, ऑनलाइन माध्यमों से होगी पढ़ाई….
Schools will not open now, holiday extended for so many days, studies will be done through online mediums

लखनऊः Administration extended Holiday of All School यूपी समेत उत्तर भारत के राज्यों में अभी मौसम का मिजाज जस का तस बना हुई है। इन राज्यों में इन दिनों कड़ोक की ठंड पड़ रही है। सर्दी से बचने के लिए लोग दिन में भी गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। इसी बीच अब लखनऊ जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिला प्रशासने ने आठवीं कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी है। अब 14 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश रहेगा। कक्षा नौवीं से 12वीं तक जिन बच्चों की प्री बोर्ड या प्रैक्टिकल की परीक्षा नहीं है, उनकी केवल आनलाइन कक्षाएं चलेंगी।
यह भी पढ़ें : राजधानी डॉक्टर की बड़ी लापरवाही ; मरीज की मौत….सर्जरी के बाद हालत बिगड़ी ….तो डॉक्टर ने झाड़ लिया पल्ला, बोला- अब कहीं और ले जाओ
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सभी स्कूलों को आदेश जारी करते हुए कहा कि अगर आनलाइन पढ़ाने की व्यवस्था नहीं है तो ऐसे बच्चों को भी स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी जिनके प्री बोर्ड और प्रैक्टिकल परीक्षा है, केवल उनके लिए स्कूल खुलेगा। स्कूलों में प्रयोगात्मक और प्री बोर्ड परीक्षा के दौरान ठंड को देखते हुए पर्याप्त प्रबंध करने के लिए भी कहा गया है, जिससे बच्चों को ठंड न लगे। इसमें हर कक्षा में हीटर का प्रयोग करने के लिए कहा गया है।
लोकप्रिय ख़बरें – शाहरुख खान “गे” है ! शाहरुख खान के इस इंटरव्यू से इंडस्ट्री में मचा हड़कंप , जानिए, खान ने क्या दिया था जवाब
जाने प्रदेश में कैसा है मौसम का मिजाज
कड़ाके की ठंड का असर गुरुवार यानी आज से कुछ कम होने वाला है। बुधवार की रात जहां कुछ जिलों में घने कोहरा नजर आया वहीं गुरुवार की सुबह मौसम कुछ साफ रहा। रात में सभी गाड़ियां रेंग रेंग कर चल रही थीं। मौसम विभाग ने गुरुवार की सुबह घने कोहरे की चेतावनी के बाद शनिवार तक मौसम में ठंड से कुछ हद तक राहत के आसार जताए हैं। पश्चिमी यूपी में बादलों की आवाजाही के साथ बूंदाबांदी का पूर्वानुमान भी है।
Schools will not open now, holiday extended for so many days, studies will be done through online mediums
स्कूल ब्रेकिंग : अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, इतने दिनों तक बढ़ाई गई छुट्टी, ऑनलाइन माध्यमों से होगी पढ़ाई….