स्कार्पियो ने सो रहे मजदूरों को कुचला : एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
Scorpio crushes sleeping laborers: one dead, other in critical condition

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में शनिवार देर रात तेज रफ्तार स्कार्पियो ने दो मजदूरों को कुचल दिया। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। दोनों मजदूर सड़क किनारे झोपड़ी में सो रहे थे। सूचना मिलने पर एंबुलेंस से घायल मजदूर को अस्पताल ले जाया गया है। वहां आईसीयू में भर्ती है। हादसे के दौरान झोपड़ी में सो रहे अन्य मजदूर बाल-बाल बच गए। हादसा कोतवाली क्षेत्र में अंबिकापुर-गुमला एनएच- 43 पर हुआ है।
- और खबर भी पढ़े : बम ब्लास्ट – ब्रेकिंग न्यूज़ – बम विस्फोट में कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत…. पार्टी के पंचायत प्रमुख के भाई घायल
रायगढ़ की ओर जा रही थी स्कार्पियो
जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर-गुमला एनएच-43 पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। ठेका निर्माण कंपनी लुचकी घाट से चेंद्रा के बीच लालमाटी में पुलिया निर्माण करा रही है। निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के रहने के लिए वहीं पास में झोपड़ी की व्यवस्था है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब 2.30 बजे अंबिकापुर की ओर से तेज रफ्तार में रायगढ़ की ओर जा रही स्कार्पियो पुलिया के डायवर्सन में मुड़ने की जगह सीधे झोपड़ी में जा घुसी और वहां सो रहे दो मजदूरों को कुचल दिया।
- और खबर भी पढ़े : मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा ! अब प्रदेश में बेटियों की शादी में दिए जाएंगे 56 हजार रुपए
हादसे के बाद भाग निकले स्कार्पियो सवार
हादसे के बाद स्कार्पियों सवार निकलकर भाग गए। अन्य मजदूरों ने ठेका कंपनी टीबीसीएल के कर्मचारियों को सूचना दी। इसके बाद डायल 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल दोनों मजदूरों को मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने जशपुर के बगीचा निवासी आनंद राम नागेश (28) को मृत घोषित कर दिया। वहीं श्रमिक डमरू राम (29) को गंभीर हालत में आईसीयू में दाखिल किया गया है। पुलिस ने स्कार्पियो को जब्त कर लिया है। नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है।
- और खबर भी पढ़े : MURDER का LIVE VIDEO : दिनदहाड़े पटवारी ऑफिस के बाहर चाचा के सिर पर पत्थर पटका, दम निकलने तक शरीर को रौंदते रहे 2 भतीजे
नहीं लगा था साइन बोर्ड
अंबिकापुर-गुमला एनएच-43 का पुनर्निमाण कार्य पिछले पांच सालों से किया जा रहा है। अभी शहर सीमा से चेंद्रा के बीच पुल और फ्लाईओवर का काम कराया जा रहा है। जहां हादसा हुआ है, वहां ठेका कंपनी ने डायवर्सन की ओर जाने के लिए कोई साइन बोर्ड नहीं लगाया था और न ही बंद मार्ग में अवरोध लगाया गया था। इसके कारण तेज रफ्तार में स्कार्पियो सीधे सड़क पर बनाई गई मजदूरों की झोपड़ी में जा घुसी। सरगुजा एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि हादसे में ठेका कंपनी की लापरवाही की भी जांच कराई जाएगी
स्कार्पियो ने सो रहे मजदूरों को कुचला : एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Scorpio crushes sleeping laborers: one dead, other in critical condition